पटना: आरजेडी के कद्दावर नेता जगदानंद सिंह के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबर ने सूबे के सियासी पारा चढ़ा दिया है. अब तक पार्टी की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई. लेकिन अब तेज प्रताप यादव ने सामने आकर इस बात का खंडन किया है. शनिवार को हसनपुर जाने के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए तेज प्रताप से जब जगदानंद सिंह के इस्तीफे के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है.


नीतीश सरकार पर बोला हमला 


तेज प्रताप ने कहा, " लालू यादव से भी मेरी बात हुई कल. उन्होंने भी इस संबंध में कुछ नहीं बोला. उन्होंने इस बात का खंडन किया है. वैसे भी जगदानंद सिंह की मुझसे आखिर किस बात नाराजगी होगी. मैं क्या हूं, जो मुझसे नाराज होंगे." इस दौरान उन्होंने सूबे की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना काल में सभी विधायकों के फंड से दो-दो करोड़ रुपये लिए गए, लेकिन उन पैसों का क्या किया, इसकी अब तक कोई जानकारी नहीं है. कोरोना काल में पूर्ण रूप से सरकार की ओर से घोटाला करने का काम किया गया है. 


चिराग पासवान का करेंगे स्वागत


वहीं, जब उनसे जमुई सांसद चिराग पासवान के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो नौजवान हैं. अपने तरीके से वो समाज में हैं और काम कर रहे हैं. नौजवान हैं तो नौजवान नौजवान का साथ देता है. महागठबंधन में शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां कोई भी शामिल हो सकता. मीडिया के लोगों का भी स्वागत है. 


क्या है पूरा मामला ?


मालूम हो कि शुक्रवार को ऐसी खबर सामने आई थी है कि आरजेडी के वरिष्ठत नेता और लालू यादव के बेहद करीबी जगदानंद सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर उन्होंने पार्टी पद से इस्तीफे की पेशकश की है. हालांकि, अब तक प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे को मंजूर नहीं किया गया है. सूत्रों की मानें तो लालू यादव ने अभी उन्हें पद पर बने रहने को कहा है. 


गौरतलब है कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव लंबे समय से जगदानंद सिंह को टारगेट कर रहे थे. पार्टी के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर उन्होंने भरे मंच पर इशारों में प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधा था. इस बात से जगदानंद काफी नाराज चल रहे थे. भले ही इस्तीफे के लिए उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि तेज प्रताप के रवैये से नाराज होकर उन्होंने ऐसा किया है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: बड़ी मां का 'आशीर्वाद' लेने पहुंचे चिराग पासवान, पैतृक गांव पहुंच कर हुए भावुक, रोक नहीं पाए आंसू


Bihar Politics: ओसामा से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, जगदानंद के संबंध में कही ये बात