पटना: किसान बिल के विरोध में शुक्रवार को राज्य भर में विपक्षी पार्टियों की ओर से प्रदर्शन किया गया. किसान बिल को किसान विरोधी बताते हुए विपक्ष ने केंद्र सरकार से इसे तत्काल वापस लेने की मांग की. हालांकि इस दैरान पटना में जाप और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हो गई, जिसके बाद से लगतार विपक्षी पार्टियां बीजेपी की फजीहत कर रहीं हैं.


तेज प्रताप यादव ने दी नसीहत


इसी क्रम में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी कल हुई इस घटना पर ट्वीट कर चुटकी ली है. तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा कि तमाम जनमानसों को सूचित किया जाता है कि बिहार बीजेपी कार्यालय के पास से गुजरते वक्त अपने साथ लाठी-डण्डा जरूर रखें अन्यथा कुटा जाईएगा. "कुशासन" भी वहीं रहेगा लेकिन मूकदर्शक के रुप में.


क्या है पूरा मामला?


मालूम हो कि जाप कार्यकर्ता किसान बिल के विरोध में मार्च निकाल रहे थे. मार्च जैसे ही बीजेपी दफ्तर के सामने पहुंचा, वहां बवाल शुरू हो गया. दरअसल पप्पू यादव के पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर के गेट पर खड़े होकर झंडे दिखाने लगे और नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता लाठी लेकर पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं पर टूट पड़े. उनके पोस्टर फाड़ दिए और कार्यकर्ताओं पर लाठी भी बरसाई. यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ, लेकिन पुलिस कुछ खास नहीं कर पाई.


प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कही यह बात


इधर, इस संबंध में जब बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पूरा बिहार जानता है कि, जाप अध्यक्ष का चरित्र कैसा है? पूरा देश जनता है कि अजित सरकार के साथ क्या हुआ था? बृजबिहारी प्रसाद के साथ क्या हुआ था? पूर्णिया से चाइनीज सामानों की तस्करी कौन करता है? चुनाव में इस तरह के अजीबोगरीब कैरेक्टर फोकस तो अपनी ओर कर सकते हैं, लेकिन पर वोट नहीं पा सकते.