पटना: लंबे समय चल रहे चर्चाओं के बीच बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. कैबिनेट में शामिल हुए सभी 43 नए सांसदों ने राष्ट्रपति भवन के दरबार भवन में मंत्री पद की शपथ ली. बिहार से दो नेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है. इनमें जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह और एलजेपी सांसद पशुपति पारस शामिल हैं. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के भी कैबिनेट में शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन आखिरी क्षण में उनके नाम को किनारे कर दिया गया.
तेज प्रताप यादव ने कही ये बात
सुशील मोदी को मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने उनपर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं. सुशील मोदी जी के लिए ढेर सारी सांत्वनाएं. छोटका मोदीजी, नया कुर्ता-पायजामा जो सिलवाएं हैं, उसको संभालकर रखिए. जल्द तेजस्वी का शपथ ग्रहण होने वाला है, वहां दर्शकदीर्घा में एक कुर्सी आपके लिए रिजर्व रखा जाएगा."
वहीं, उन्होंने जेडीयू कोटा से राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह के मंत्री बनाए जाने को लेकर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह का मोदी कैबिनेट में जाना ये तय करता है कि जेडीयू एक विशेष जाती (कुर्मी) की पार्टी है.
सुशील मोदी ने कही ये बात
इधर, सुशील मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार के बाद बिहार एनडीए के दोनों नेताओं को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बिहार से सहयोगी दलों के दो सांसदों को शामिल करने पर प्रधानमंत्री का आभार. आशा है कि जेडीयू के आरसीपी सिंह और एलजेपी के पशुपति कुमार पारस केंद्रीय मंत्री के नाते बिहार के हितों का विशेष ध्यान रखेंगे. सहयोगी दलों को सम्मान मिलने से राज्य में एनडीए की एकजुटता मजबूत होगी."
यह भी पढ़ें -
अमानवीय: मोबाइल चोरी के आरोप में मंदबुद्धि युवक को पहले जानवर से कटवाया, फिर बेल्ट से की पिटाई
PM Modi Cabinet: पशुपति पारस ने ली मंत्री पद की शपथ, जानें कैसा रहा LJP नेता का राजनीतिक सफर