पटना: बिहार के पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. तेज प्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. तेज प्रताप यादव ने रविवार को विधानसभा (Bihar Assembly) साइकिल से जाते हुए एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है. जिसमें गाया जा रहा है कि 'ई त सीएम होइए, ओसे ऊपरा पीएम होइए हो'. वहीं, तेज प्रताप यादव यादव का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट पर यूजर्स तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं.
कोई शॉर्टकट नहीं होता- तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने साइकिल से जाते हुए वीडियो के साथ-साथ कैप्शन में एक संदेश भी दिया है. तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि 'रातों-रात सफलता जैसा कुछ नहीं होता, कोई शॉर्टकट नहीं होता. आगे बढ़ते रहने के लिए दृढ़ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है' वहीं, तेज प्रताप के इस वीडियो के बाद लोग अलग-अलग कयास भी लगाने शुरू कर दिए हैं.
'सपने में मुलायम सिंह यादव आए थे'
बता दें कि कुछ दिन पहले मंत्री तेज प्रताप यादव ने सभी को तब हैरान कर दिया था जब वह अपने ऑफिस जाने के लिए गाड़ी के बजाए साइकिल से चल दिए. उन्होंने राबड़ी आवास से विभागीय कार्यालय अरण्य भवन तक करीब एक किलोमीटर साइकिल चलाई फिर साइकिल से ही वापस आवास पर लौटे थे. इस बीच उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने बताया था कि रात को उनके सपने में समाजवादी पार्टी के दिवंगत संरक्षक मुलायम सिंह यादव आए थे, उनसे संवाद के बाद साइकिल से ऑफिस जाने की ठानी.