पटना: बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) कुछ दिनों पहले अपने दोस्तों के साथ वाराणसी (Varanasi) गए थे. यहां होटल के कमरे से उनका सामान निकाला गया था. यह खबर मीडिया में आई ही थी कि अब मंगलवार को एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स उनसे माफी मांगता दिख रहा है. माफी मांगने वाला शख्स होटल का मैनेजर संदीप बताया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने तंज कसा है.


मंगलवार को निखिल आनंद ने ट्वीट कर लिखा- "बनारस में बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने स्थानीय होटल में आतंक मचाया, कर्मचारियों को डराया- धमकाया और मैनेजर को घुटने टेकवाकर माफी मंगवाया. साथ ही ₹50000 बकाया लगाकर भाग खड़े हुए. जाहिर है कि परिवार की बदौलत मिली सत्ता सर चढ़कर बोलती है." हालांकि वीडियो लंबा नहीं है. सिर्फ तीन सेकेंड का है.






बिना सूचना सामान बाहर निकालने पर हुआ था हंगामा


बता दें कि तेज प्रताप यादव का आरोप था कि होटल प्रबंधक द्वारा आधी रात को बिना सूचना के उनके सामान को निकालकर रिसेप्शन पर रख दिया गया था. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. तेज प्रताप के सहायक ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. शिकायत में कहा था कि होटल के प्रबंधक पर कार्रवाई की जाए. शिकायत दर्ज होने के बाद आधी रात को पुलिस होटल भी पहुंची थी.


घटना सात अप्रैल शुक्रवार की है. सुबह करीब 11 बजे तेज प्रताप यादव काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती के लिए निकले थे. साथियों के साथ देर रात होटल पहुंचे, तो पता चला कि उनका रूम किसी और को अलॉट कर दिया गया है. 


होटल प्रबंधक ने दी थी अपनी सफाई


तेज प्रताप यादव वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के एक होटल में ठहरे थे. इस मामले में होटल के मैनेजर संदीप की ओर से बयान आया था कि शिफ्टिंग का मामला था, जो पहले से बताया गया था. मैनेजर संदीप ने कहा था कि तेज प्रताप की ओर से होटल में छह तक की बुकिंग थी. इसको लेकर सामान को हॉल में शिफ्ट किया जा रहा था.


यह भी पढ़ें- Bihar Violence: 'रामनवमी पर हिंसा में PFI का हाथ', VHP ने कहा- NIA से कराई जाए जांच, बिहार सरकार पर भरोसा नहीं