दिल्ली में गांधी स्मृति समाहरणालय घूम रहे तेजप्रताप यादव, लिखा- 'सत्य मेरा भगवान, अहिंसा उसे पाने का साधन'
तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा कि बापू की जीवनी बहुत ही ज्ञानप्रद है, वह ऊर्जावान और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. तस्वीरों के अलावा उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है.
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और विधायक तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी वह कृष्ण बनकर वृंदावन में घूमते हैं तो कभी सोशल मीडिया पर बांसुरी की धुन पर वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं. इस तरह वे अपने अंदाजों से चर्चा में रहते हैं. इस बार तेजप्रताप यादव राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की शरण में हैं. मंगलवार को ट्विटर पर उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं.
तेजप्रताप यादव ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह उस कमरे को भी देखने गए जहां महात्मा गांधी ने अपने जीवन के अंतिम 144 दिन बिताए थे. वीडियो में एक और व्यक्ति है जो गाइड की भूमिका में है. वह तेजप्रताप को महात्मा गांधी से संबंधित लगी तस्वीरों और यहां उनके गुजारे गए दिनों के बारे में बता रहा है. तेजप्रताप यादव दिल्ली के गांधी स्मृति समाहरणालय का भ्रमण करने गए थे, वहीं का यह वीडियो है. फोटो में तेजप्रताप महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं. सूत काटते गांधी और कस्तूरबा की मूर्ति का आगे पालथी मारकर फोटो भी उन्होंने खिंचवाई है.
मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।~ महात्मा गाँधी pic.twitter.com/QGFS3KylEw
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) September 20, 2021
'सत्य मेरा भगवान, अहिंसा उसे पाने का साधन'
ट्विटर पर वीडियो और पोस्ट के साथ तेजप्रताप यादव ने महात्मा गांधी की लाइन भी लिखी जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन’. तेजप्रताप ने पोस्ट की गई तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘बापू की जीवनी बहुत ही ज्ञानप्रद है, ऊर्जावान और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं’. बता दें कि इससे पहले तेजप्रताप यादव पटना में जयप्रकाश नारायण को नजदीक से जानने की कोशिश की थी.
यह भी पढ़ें-