Video: शादी के बाद पत्नी राजश्री के साथ इस घर में रहते हैं Tejashwi Yadav, परिसर में मंदिर, गौशाला है और बकरियां भी हैं, देखें
तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने एक वीडियो के जरिए उस घर की झलक दिखाई है जिसमें इन दिनों रेचल रह रही है. देखें
पटना: राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को अपने L R ब्लॉग यूट्यूब चैनल पर अपनी माता राबड़ी देवी के आवास का वीडियो के जरिये नजारा दिखाया . मंगलवार की दोपहर नहा धोकर हल्की धूप में तेज प्रताप आवास के अंदर चारदीवारी में घूम- घूम कर वीडियो बनवाया और पूरे परिसर को दिखाया.
तेज ने राबड़ी आवास के गौशाला की तस्वीर का भी वीडियो बनाया जहां दर्जनों गायें खड़ी थी. साथ ही गायों के खाने के लिए रखे भूसा घर को भी दिखाया.
बता दें कि इस परिसर में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत उनकी नयी नवेली दुल्हन रचेल रहती हैं और तेजप्रताप राबड़ी आवास से थोड़ी दूर परं मौजूद अपने सरकारी घर में रहते हैं.
राबड़ी आवास में गौशाला, मंदिर और तालाब को भी दिखाया
तेजप्रताप ने राबड़ी आवास में घूमते हुए एक- एक कर सभी चीजों को दिखाया. परिसर में दो मंदिर भी है. जिसमें लालू परिवार पूजा पाठ करता है. तेज ने भगवान शिव के उस मंदिर को भी दिखाया जहां वो अक्सर पूजा पाठ करते दिखते हैं.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, तेजप्रताप
सोशल मीडिया पर तेज प्रताप इन दिनों काफी एक्टिव हैं. वो लगातार यूट्यूब पर वीडियो बनाते रहते हैं या फेसबुक पर वीडियो या इमेज पोस्ट डालते रहते हैं. तेज प्रताप के नाम से उनका असली पेज के अलावा सोशल मीडिया पर कई और भी पेज को इनके चाहने वालों ने बनाया है. आजकल तेज प्रताप ब्लॉगर के रूप में नजर आ रहे हैं जिसके बाद से सोशल साईट्स पर तेज प्रताप की खूब चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में अपराधियों ने बाप-बेटे को मारी गोली, पिता की मौके पर ही मौत, दोनों जा रहे थे सासाराम