Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने जिसे बंद कमरे में पीटा उसने आज कैमरे पर खोल दी पोल, कहा- मैं BJP में जा रहा हूं
Ramraj Yadav: करीब एक साल पहले का मामला है जब तेज प्रताप पर आरजेडी के कार्यकर्ता ने पिटाई का आरोप लगाया था. इस मामले में पार्टी की ओर से कार्रवाई की बात कही गई थी लेकिन कुछ नही हुआ.
पटना: बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पर आरोप लगा था कि उन्होंने पार्टी के एक कार्यकर्ता की बंद कमरे में पिटाई की थी. अब उसी कार्यकर्ता ने कैमरे पर पूरी बात बताई है. साथ ही यह भी बताया है कि वह 24 अप्रैल को बीजेपी (BJP) ज्वाइन करने वाला है. बुधवार (19 अप्रैल) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में रामराज यादव (Ramraj Yadav) ने कहा कि बीजेपी की ओर से समय दिया गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) के नेतृत्व में वह सदस्यता ग्रहण करेंगे.
पिटाई का मामला एक साल पुराना है. रामराज यादव की आरजेडी में कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ता के रूप में पहचान थी. एक साल पहले तेज प्रताप यादव पर रामराज यादव ने पिटाई करने का आरोप लगाया था. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को इस्तीफा पत्र दे दिया था. रामराज ने तेज प्रताप पर कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ. एक साल से मामला ठंडे बस्ते में है. आरजेडी ने जेडीयू से गठबंधन कर सरकार भी बना ली. खुद को अपमानित होता देखकर रामराज ने बीजेपी में जाने का निर्णय लिया है.
'तुम तेजस्वी के चमचे हो...'
रामराज ने एबीपी न्यूज से बताया कि बिहार ही नहीं, पूरा देश जानता है 22 अप्रैल 2022 को राबड़ी देवी के आवास में आरजेडी की इफ्तार पार्टी हुई थी. इफ्तार के बाद तेज प्रताप ने कमरे में मुझे बुलाया था और 18 मिनट तक पिटाई की थी. तेज प्रताप ने कहा था कि तुम तेजस्वी के चमचे हो, जिस पर हमने जगदानंद सिंह को इस्तीफा पत्र दिया था.
रामराज ने कहा कि राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव ने भी कहा था कि हम कार्रवाई करेंगे. 30 अप्रैल 2022 तक का समय दिया गया था, लेकिन आज एक साल होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. रामराज ने कहा कि लालू प्रसाद यादव कहते हैं कि गरीबों के मसीहा हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं का सम्मान आरजेडी में नहीं है. हमने पार्टी के लिए पूरे तन मन से काम किया, लाठी खाई, पूरी निष्ठा से और निस्वार्थ भाव से काम किया था. हमें कोई एमपी और एमएलए बनने का लोभ नहीं था. हम सिर्फ लालू प्रसाद यादव के आदर्शों पर काम कर रहे थे. तेज प्रताप यादव को तेजस्वी यादव से दिक्कत थी तो हम तो आरजेडी के लिए काम कर रहे थे. मैं किसी परिवार के लिए काम नहीं कर रहा था.
यह भी पढ़ें- Bihar Spurious Liquor: मोतिहारी शराबकांड पर बोले जीतन राम मांझी, '14 करोड़ की आबादी है, ऐसी घटना होती रहती है...'