पटना: आरजेडी विधायक और पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने विभाग के काम को लेकर एक्शन में आ गए हैं. शपथ लेने के बाद वे अपने विभाग पहुंचे थे. बुधवार को वो संजय गांधी जैविक उद्यान पहुंचे. यहां उनका स्वागत किया गया. इस दौरान तेज प्रताप शेर सम्राट को भी देखने पहुंचे. सम्राट को देखकर वो मुस्कुराते दिखे. करीब तीन घंटे तक उन्होंने चिड़ियाघर का निरीक्षण किया.
मंत्री तेज प्रताप यादव चिड़ियाघर में शेर सम्राट के अलावा बाघिन और उसके चार शावकों को भी देखा. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चारों शावकों का नाम भी रखा था. तेज प्रताप ने चारों शावक केसरी, मगध, विक्रम और रानी से मुलाकात की. उन्होंने बाघिन, शावक आदि के स्वभाव, उसकी खासियत के बारे में विस्तार से डायरेक्टर से जानकारी ली. जानवरों के खानपान पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा. तेज प्रताप यादव ने शेर, जिराफ, हाथी आदि और अन्य जानवरों को भी देखा.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बीमा भारती के आरोपों पर बौखलाए नीतीश कुमार, कहा- अगर किसी को इधर-उधर का मन है तो सोच ले
थ्री डी थियेटर में देखी फिल्म
तेज प्रताप यादव ने थ्री डी थियेटर में वन्य जीवों से जुड़ी फिल्म भी देखी. तेज प्रताप यादव ने गैंडा प्रजनन केंद्र का भी जायजा लिया. पशुओं के साथ उन्होंने पक्षियों को भी देखा. इस दौरान उन्होंने इनके रख-रखाव के बारे में भी पूछा. तेज प्रताप यादव ने अरण्य भवन में अफसरों के साथ मीटिंग भी की.
मंत्री तेज प्रताप यादव ने संजय गांधी जैविक उद्यान में बैट्री वाली गाड़ी से ही भ्रमण किया. मंत्री तेज प्रताप यादव बहुत जल्द ही वाल्मिकी नगर टाइगर रिजर्व, कैमूर सहित राज्य के पक्षी आश्रयणियों का निरीक्षण करने जाएंगे. करीब तीन घंटे के निरीक्षण के बाद तेज प्रताप पटना जू से लौटे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'चावल घोटाले' पर कौआ और कान की कहानी, मंत्री सुधाकर सिंह बोले- केंद्र में सरकार चलाने वाले सभी दागी