पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने आज एक मई से किसानों और मजदूरों से जुड़ने के लिए जनशक्ति यात्रा की शुरुआत की है. लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव इस यात्रा के पहले दिन अलग अंदाज में दिखे. उन्हें देखकर लोगों को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की याद आ रही थी.


तेज प्रताप यादव इस यात्रा के तहत बिहार के हर जिले में जाएंगे. अपने जनशक्ति परिषद के बैनर तले उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा के जरिए वह आज पटना जिला स्थित कराई गांव में पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और किसानों को सम्मानित किया. इसके बाद बिहटा स्थित मखदुमपुर दलित बस्ती पहुंचकर गरीबों के बीच कपड़े बांटे. उनका हालचाल जाना. एक दलित के घर में नमक-मिर्च-रोटी खाई.


यह भी पढ़ें- 'बैलेंसिंग का काम पूरा नहीं हुआ इसलिए सुल्तानगंज में गिरा पुल का स्ट्रक्चर', चिराग ने पूछा- ये बिहार में ही क्यों होता है?


भेंट करने के साथ देंगे बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति


बताया जाता है कि इस यात्रा के जरिए तेज प्रताप यादव किसानों-मजदूरों से जुड़ेंगे. किसानों के साथ सत्तू खाएंगे. दलित बस्तियों का दौरा करेंगे और बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियां भेंट करेंगे. तेज प्रताप अपने पिता के अंदाज में आज दिख रहे थे. लालू भी किसी जमाने में इसी तरह दलित बस्तियों में जाया करते थे. उनके साथ खाना खाते थे.


बता दें कि तेज प्रताप यादव इस यात्रा के जरिए अपनी स्वतंत्र राजनीतिक पहचान बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. आरजेडी में उनकी लगातार अनदेखी हो रही थी जिसके बाद नाराज रहते थे. आरजेडी तेज प्रताप की इस यात्रा से दूरी बनाकर है. वहीं पार्टी के नेता कुछ बोलने से भी बच रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Darbhanga Murder: दिनदहाड़े हत्या से दरभंगा में सनसनी, मामूली विवाद में महिला के शरीर को कई बार चाकू से गोदा