अगरबत्ती के बाद अब चावल बेचेंगे Tej Pratap Yadav, माता-पिता के नाम पर लॉन्च किया ब्रांड, बताई पूरी प्लानिंग
तेज प्रताप यादव ने बताया कि बिहार में उत्तम क्वालिटी के धान की खेती होती है. लेकिन ये बिचौलियों के हाथों बाहर चला जाता है. बिहार का चावल बिहार के लोग खा पाएं इसलिए इस कारोबार की शुरुआत की गई है.
![अगरबत्ती के बाद अब चावल बेचेंगे Tej Pratap Yadav, माता-पिता के नाम पर लॉन्च किया ब्रांड, बताई पूरी प्लानिंग Tej Pratap Yadav will now sell rice after incense sticks, brand launched in the name of lalu yadav and rabri devi ann अगरबत्ती के बाद अब चावल बेचेंगे Tej Pratap Yadav, माता-पिता के नाम पर लॉन्च किया ब्रांड, बताई पूरी प्लानिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/84a2f078fdcf5ddeca1a2641e5b5de60_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव इन दिनों तरह-तरह के काम करते नजर आ रहे हैं. कभी वे व्लॉग बनाते दिखते हैं, कभी रील्स बनाते हैं तो कभी जीम पहुंच कर लोगों को चौंका देते हैं. इसी क्रम में उन्होंने अगरबत्ति के बाद चावल समेत अन्य खाद्य सामग्रियों का बिजनस शुरू किया है. आरजेडी नेता ने अपने बड़े मामा समेत अन्य सहयोगियों के साथ नई कंपनी एलआर राइस एंड मल्टीग्रेन्स का शुभारंभ किया.
मार्केट में सप्लाई करेंगे चावल
पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी के नाम से शुरू की गई इस फैक्ट्री में बिहार के किसानों से चावल की खरीद कर उसकी पैकिंग होगी और फिर उसे मार्केट में सप्लाई किया जाएगा. चावल के साथ-साथ आटा, बेसन, सत्तू और मैदा भी तैयार किया जाएगा और फिर मार्केट में बेचा जाएगा.
नए कारोबार की शुरुआत करते हुए तेज प्रताप यादव ने बताया कि जल्द ही प्रोडक्ट को मार्केट में उतारा जाएगा. बिहार में उत्तम क्वालिटी के धान की खेती होती है. लेकिन ये बिचौलियों के हाथों बाहर चला जाता है. बिहार का चावल बिहार के लोग खा पाएं इसलिए इस कारोबार की शुरुआत की गई है. ब्रांड के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा एलआर तो खुद एक ब्रांड है.
बिहार के किसानों को होगा फायदा
तेज प्रताप ने बिजनेस पॉलिसी बताते हुए कहा कि लॉकडाउन में सभी चीजें बंद हो गईं, लेकिन खाने-पीने की चीज बंद नहीं हुईं. यही देखते हुए हमने खाने-पीने का सामान बनाकर बाजार में लाने की शुरुआत की है. जल्दी और भी सामान मार्केट में लाने का प्रयास करेंगे. इससे बिहार के किसानों को फायदा होगा. साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा.
उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए डिस्ट्रीब्यूटर खोजा जा रहा है. डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से लोगों तक चावल पहुंचाया जाएगा. वहीं, जल्द ही बेसन, आटा, सत्तू और मैदा भी मार्केट में लाया जाएगा. गौरतलब है कि तेज प्रताप पूरे कार्यक्रम के दौरान पॉलिटिकल बातें करने से बचते रहे. इस कार्यक्रम में उनके मामा प्रभु नाथ यादव भी मौजूद रहे. पीसी के दौरान तेज प्रताप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लालू प्रसाद यादव से भी पत्रकारों की बात कराने की कोशिश करते दिखे.
यह भी पढ़ें -
Kaimur News: ओवरलोडिंग के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा, 24 से अधिक वाहन जब्त, लाखों का आएगा राजस्व
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)