पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भगवान श्रीकृष्‍ण के परम भक्‍त हैं. वे अक्‍सर खुद को कृष्‍ण और अपने भाई तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) को अर्जुन बताते रहते हैं. इस बार श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर तेज प्रताप यादव सात दिनों तक भगवान की भक्‍त‍ि में लीन नजर आएंगे. इस दौरान वह पटना छोड़कर अपने पैतृक गांव फुलवरिया (गोपालगंज) चले जाएंगे.


दरअसल, तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के मौके पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं. इसका आयोजन वह अपने पैतृक गांव गोपालगंज के फुलवरिया में कराएंगे. तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है. उन्‍होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से कोई भी व्‍यक्‍त‍ि भवसागर को पार हो जाता है. साथ ही सोया हुआ ज्ञान और वैराग्‍य कथा के श्रवण करने से जागृत हो जाता है. उन्‍होंने कथा को कल्‍पवृक्ष के समान बताया है, जिससे सभी इच्‍छाओं की पूर्ति की जा सकती है. 



ये भी पढ़ें- Bihar News: बचपन का प्यार मेरा भूल... शादी के 8 दिन बाद पत्नी को आई प्रेमी की याद, बीच सड़क पर पति खा गया 'गच्चा'




अगस्‍त में सात दिनों तक होगा आयोजन


श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर पूरी जानकारी तेज प्रताप यादव ने दी है. 19 से 25 अगस्‍त तक संध्‍या 6:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. फेसबुक के माध्‍यम से भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा. श्री धाम वृंदावन से आचार्य मुकेश भारद्वाज आएंगे. तेज प्रताप यादव ने कहा है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी इसमें मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. 


पहले भी तेज प्रताप करा चुके हैं आयोजन 


तेज प्रताप यादव ने पिछले साल पटना स्थि‍त अपने सरकारी आवास पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया था. इसमें वह हर रोज भक्‍त‍ि भाव के साथ शामिल होते थे. बता दें कि तेज प्रताप यादव भगवान श्रीकृष्‍ण के भक्‍त हैं. वृंदावन उनका पसंदीदा धार्मिक स्‍थल है. वृंदावन में कई बार तेज प्रताप यादव की साइकिल से भी घूमते तस्‍वीरें शामने आई हैं.


ये भी पढ़ें- abp बिहार का ऑपरेशन हॉस्पिटल: रात में भूल कर भी न आएं नवादा सदर अस्पताल, गायब रहते हैं डॉक्टर, बाकी तो पूछिए मत