Tej Pratap Yadav Resign: RJD से इस्तीफा देंगे तेज प्रताप यादव, खुद ट्वीट कर किया ये एलान
हसनपुर विधायक ने ट्वीट कर कहा, " मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया. सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया, जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा."
![Tej Pratap Yadav Resign: RJD से इस्तीफा देंगे तेज प्रताप यादव, खुद ट्वीट कर किया ये एलान Tej Pratap Yadav will resign from RJD, announced himself to leave the party by tweeting Tej Pratap Yadav Resign: RJD से इस्तीफा देंगे तेज प्रताप यादव, खुद ट्वीट कर किया ये एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/166e2878eb404537d4888d730f4742e4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से इस्तीफ देने का एलान किया है. पार्टी कार्यकर्ता के साथ बंद कमरे में मारपीट और गाली गलौज के आरोप में घिरे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे ने पार्टी छोड़ने की बात कही है. हसनपुर विधायक ने ट्वीट कर कहा, " मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया. सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया, जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा."
कार्यकर्ता की बंद कमरे में पिटाई का आरोप
बता दें कि तेज प्रताप पर पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के पटना महानगर के अध्यक्ष रामराज यादव (Ramraj Yadav) ने आरोप लगाया कि तेज ने 22 अप्रैल को आयोजित इफ्तार पार्टी के दौरान उनकी बंद कमरे में पिटाई की. साथ ही अभद्र गालियां भी दीं. ये ही नहीं उन्होंने धमकी भी दी कि पार्टी छोड़ दो नहीं तो दस दिन के अंदर तुम्हें गोली मरवा देंगे. इस बात से नाराज होकर वे सोमवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे और अन्य युवा कार्यकर्ताओं के साथ इस्तीफा सौंपा.
मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया । सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा ।@laluprasadrjd @RJDforIndia @yadavtejashwi @RabriDeviRJD @MisaBharti @Chiranjeev_INC
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 25, 2022
इस्तीफा देने पहुंचे रामराज ने कहा, " इस बात की जानाकारी मैंने तत्काल पार्टी के बड़े नेता और पदाधिकारियों को दे दी थी. उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया था. लेकिन तीन दिन बीत जाने पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया, इसलिए मैं अब इस्तीफा लेकर पार्टी कार्यालय आया हूं."
तेज प्रताप ने खुद को बताया निर्दोष
इधर, इस पूरे मामले में तेज प्रताप यादव ने खुद को बेकसूर बताया है. उन्होंने रामराज के साथ की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, " आरोप निराधार है. बहकावे में आकर रामराज आरोप लगा रहे. इफ्तार वाले दिन का तस्वीर है. काफी अपनेपन के साथ तस्वीर खिंचवाई थी."
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)