पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. पिता की ही तरह तेज प्रताप को भी सुर्खियों में रहना खूब आता है. कभी वो कृष्ण का रूप धारण करते हैं, तो कभी महादेव के अवतार में नजर आते हैं. कभी श्री कृष्ण की तरह बांसुरी बजाते हैं, तो कभी गाय चराते नजर आते हैं. वहीं, कभी-कभी इन सब से अलग किसी बॉलीवुड हीरो का अवतार लेकर वो सबको चौंका देते हैं.


रैंपवॉक करते दिखे तेज प्रताप


इसी क्रम में आरजेडी नेता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं. सफेद शर्ट, नीली जीन्स, ऑफ वाइट रंग की बंडी और सफेद जूता पहने तेज प्रताप स्लोमो करते दिख रहे हैं. वहीं, बैकग्राउंड में म्यूजिक सुनाई पड़ रहा है. तेज प्रताप का यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. एक तरफ जहां उनके समर्थक इसे पसंद कर रहे हैं. वहीं, कई लोग पिता के बीमार होते हुए इस तरह का वीडियो बनाने पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.






अनोखी साइकिल चलाते आए थे नजर


बता दें कि बीते दिनों पिता के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करने के लिए तेज प्रताप वृंदावन गए थे, जहां वे पीली धोती और सिर पर टोपी पहने ई-साइकिल चलाते नजर आए थे. वीडियो में उनका अलग अंदाज तो दिख ही रहा था. साथ ही उनकी दबंगई भी दिख रही थी.


पिता की रिहाई के लिए चला रहे अभियान


गौरतलब है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बीमार होने के बाद तेज प्रताप ने उनकी रिहाई के लिए एक अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लालू की आज़ादी की मांग करते हुए 2 लाख पत्र भेजेंगे.


वे अब तक लालू समर्थकों द्वारा लिखे गए हजारों पत्र राष्ट्रपति को भेज चुके हैं और आगे भी कार्यक्रम को जारी रखने की बात कही है. हालांकि, झारखंड हाई कोर्ट ने आज ही लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टालते हुए तरीख आगे बढ़ा दी है. अब मामले में 19 फरवरी को सुनवाई होगी.


यह भी पढ़ें - 


लालू यादव को फिलहाल राहत नहीं, जमानत याचिका पर सुनवाई 19 फरवरी तक टली

कोविड टेस्ट में 'फर्जीवाड़े' के दावों पर स्वास्थ्य विभाग ने वीडियो जारी कर दी सफाई, जानें- क्या है पूरा मामला?