Bihar: 'RSS की उपज और हत्यारों की पार्टी है BJP, बस एक ठाकुर को जानता हूं... वृंदावन वाले', बोले तेज प्रताप यादव
Tej Pratap Yadav: वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि आरएसएस की उपज नाथूराम गोडसे से हुई थी. धर्म जाति कुछ नहीं होता है. सबसे बढ़कर इंसानियत होती है.
पटना: आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा (Rajya Sabha MP Manoj Jha) द्वारा पढ़ी गई कविता पर बिहार में सियासत गरमाई हुई है. बाहुबली आनंद मोहन के बेट और आरजेडी विधायक आनंद चेतन (RJD MLA Anand Chetan) ने इनके विचारों का विरोध किया है जिसके बाद बीजेपी के कई नेता मुखर हुए. इस बीच पटना में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा कि "हम और किसी ठाकुर को नहीं जानते हैं. धर्म और जाति कुछ नहीं होता है. सिर्फ एक होता है वह इंसानियत. इससे बढ़कर कुछ नहीं होता है.
'बीजेपी RSS की उपज और हत्यारों की पार्टी'
बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "बीजेपी RSS की उपज है, RSS की उपज नाथूराम गोडसे से हुई थी. नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, ये हत्यारों की पार्टी है. मैं ये खुलेआम बोलता हूं और किसी से डरता नहीं हूं." पत्रकार ने लालू के इशारे पर ठाकुर-ब्राह्मण विवाद को लेकर सवाल किया था, जिसके जवाब में पर्यावरण मंत्री ने यह बातें कहीं. साथ ही कहा, "मैं तो बस एक ठाकुर को जानता हूं..वो भी वृंदावन वाले..."
क्या बोला था मनोज झा ने, शुरू हो गया ठाकुर विवाद
बता दें कि 21 सितंबर को महिला आरक्षण बिल पर सदन में आरजेडी से राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि इस बिल को दया भाव की तरह पेश किया जा रहा है. आखिरी में उन्होंने ओमप्रकाश वाल्मीकि की 'खेत ठाकुर का, बैल ठाकुर का' वाली कविता पढ़ी जिसके बाद अब बवाल मचा है. बीजेपी मनोज झा के इस्तीफे की मांग कर रही है. वहीं आरजेडी के नेता मनोज झा के साथ दिख रहे हैं. जेडीयू के एमएलसी संजय सिंह ने तो कहा है कि ठागुर आग है.
ये भी पढ़ें: '...तो आसन की ओर जीभ उछाल देता', मनोज झा पर आनंद मोहन बोले- न मैं बर्दाश्त करूंगा न मेरा बेटा चेतन