पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों राज्य सरकार पर निशाना साधने के साथ ही केंद्र सरकार पर भी हमला बोल रहे हैं. कोरोना से उत्पन्न स्थिति का केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेवार बताते हुए तेजस्वी लगातार दोनों सरकारों से सवाल पूछ रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने केंद्र पर बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. साथ बिहार एनडीए के 48 सांसदों पर जमकर निशाना साधा है.
क्या बिहारियों की जान है सस्ती?
उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा, " केन्द्र सरकार डीआरडीओ के जरिए कम आबादी और कम कोरोना मामलों के बावजूद हरियाणा में 500 बेड वाले दो कोविड समर्पित अस्पताल चालू करवा रही है. क्या बिहारियों की जान इतनी सस्ती है जो एनडीए को 48 एमपी देने के बावजूद इस महामारी में केंद्र सरकार का यह आपराधिक सौतेलापन सहें?"
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, " बिहार एनडीए के 48 सांसद और 5 केंद्रीय मंत्री मिलकर भी बिहार के लिए डीआरडीओ से एक 500 बेड का कोविड समर्पित अस्पताल सुनिश्चित नहीं करवा सकते? धिक्कार है ऐसे डरपोक नाकारा सांसदों पर."
सीएम नीतीश पर भी बोला हमला
वहीं, सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, " कोरोना संकट में भी बिहार की केंद्र द्वारा की जा रही अनदेखी पर सीएम नीतीश कुमार क्यों मुंह में दही जमाए हुए हैं? नीतीश कुमार, अब तो आपकी बोलने की भी हैसियत नहीं बची? कहां हैं बिहार के दो-दो भाजपाई उपमुख्यमंत्री? कहां छुपे हैं बड़बोले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरीराज सिंह, अश्विनी चौबे, आरके सिंह और नित्यानंद राय? बिहार से जीतने वाले एनडीए सांसदों को दूसरे प्रदेशों के सांसदों से सीख लेनी चाहिए."
मौजूदा सरकार की लालू शासनकाल से तुलना करते हुए तेजस्वी ने कहा, " याद करो लालू यादव का यूपीए-1 का वह दौर, बिहार में बाढ़-सुखाड़ जैसी किसी भी प्रकार की आपदा और संकट की घड़ी में तत्कालीन प्रधानमंत्री के बिहार दौरे के साथ साथ विशेष सहायता और राहत कोष बिहार को मिलता था."
अभी तक शुरू नहीं हो पाया है अस्पताल
गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित ईएसआई हॉस्पिटल में डीआरडीओ के सहयोग से पिछले साल 500 बेड वाले कोरोना अस्पताल की स्थापना की गई थी. लेकिन अस्पताल को पूरी तरह से अब तक शुरू नहीं कराया जा सका है. ऐसे में उक्त क्षेत्र के कोरोना मरीजों को पटना आना पड़ता है. इससे उन्हें तो परेशानी होती ही है, पटना के अस्पतालों पर भी अतिरिक्त भार पड़ता है.
यह भी पढ़ें -
पटना: आई हॉस्पिटल में शुरू होगा 115 बेड का कोरोना अस्पताल, कल से एडमिट हो पाएंगे मरीज
ललन सिंह ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- बिल में घुसकर करते हैं बयानबाजी, RJD ने किया पलटवार