(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तेजस्वी ने लालू यादव के शुभचिंतकों से की अपील, कहा - ना करें ये काम
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर अपील की है कि पार्टी कार्यकर्ता या शुभचिंतक एम्स के बाहर भीड़ ना लगाएं. लालू जी को आराम की जरूरत है, फिलहाल वो किसी से नहीं मिल पाएंगे.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के स्वास्थ्य में सुधार के लिए देशभर में उनके शुभचिंतक ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग अपने नेता के स्वास्थ्य को लेकर इतने चिंतत हैं कि वो दिल्ली एम्स के बाहर पहुंच कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं. इस वजह से एम्स के बाहर भीड़ की स्थिति पैदा हो गयी है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर की अपील
इस परिस्थिति को देखते लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोगों से एक खास अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि किसी भी स्थिति में लोग एम्स के बाहर भीड़ ना लगाए. जो जहां हैं वहीं से लालू जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें.
राजद के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं से अपील है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी को सघन चिकित्सीय देखभाल की ज़रूरत है अतः किसी भी स्थिति में AIIMS में भीड़ ना लगाए। अभी किसी से मिलने की अनुमति नहीं है। कृपया आप जहां हैं वहीं से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 24, 2021
एम्स के बाहर न लगाएं भीड़
उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि राजद के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं से अपील है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद जी को सघन चिकित्सीय देखभाल की जरूरत है. अतः किसी भी स्थिति में एम्स में भीड़ ना लगाएं. अभी किसी से मिलने की अनुमति नहीं है. कृपया आप जहां हैं वहीं से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें.
रांची से दिल्ली एम्स किया गया शिफ्ट
बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव की तबीयत गुरुवार को अचानक खराब हो गयी है, जिसके बाद उन्हें रांची रिम्स से शनिवार की रात दिल्ली एम्स भेजा गया है. 16 बीमारियों को जूझ रहे लालू यादव को फिलहाल फेफड़े में पानी भर जाने के कारण दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया है.
ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी दिल्ली में ही हैं. जबकि तेज प्रताप रांची से वापस पटना आ गए थे.