पटना: इंडिगो मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या को चार दिन बीत चुके हैं. मामले में अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा करने वाले प्रशासन के हाथ खाली हैं. ऐसे में रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को फिर एक बार रूपेश हत्याकांड समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम मानते हैं कि नीतीश कुमार कमजोर हो चुके हैं, लेकिन उनसे विनती है कि वो बिहार की जनता की बलि ना चढ़ाएं.


तेजस्वी ने बिहार की स्थिति को बताया भयावह


तेजस्वी यादव ने कहा , " स्थिति भयावह है. बिहार में पूरी तरह से अपराधियों का बोलबाला है. नीतीश कुमार जी आपसे हाथ जोड़ कर विनती है, हम जानते हैं कि आप कमजोर मुख्यमंत्री हैं, लेकिन फिर भी अपनी कुर्सी के चक्कर में बिहार की जनता की बलि मत चढ़वाएं. आज जनता की कीड़े मकोड़े जैसी स्थिति हो गई है. लोगों को गाजर-टमाटर की तरह काटा जा रहा है."


डीजीपी पर भी साधा निशाना


तेजस्वी ने सीएम नीतीश से कहा कि आप क्राइम को पूरी तरह से कंट्रोल कीजिये क्योंकि ये आपकी जवाबदेही है. दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ रहा है. इस दौरान उन्होंने डीजीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि डीजीपी हाथ खड़े कर रहे हैं. वो आंकड़ा दे रहे हैं कि 2019 में ज्यादा अपराध था, आज कम है. लेकिन मुख्यमंत्री तो 16 साल से नीतीश कुमार जी हैं. इस स्थिति में अगर डीजीपी पल्ला झाड़ रहे हैं तो यह समझ पाना बिल्कुल आसान है कि राज्य की स्थिति क्या है? किस दौर से बिहार गुजर रहा है?


पुलिस के हाथ अब तक नहीं लगा कोई सुराग


रूपेश हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा कि कई घंटे बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई अहम सुराग नहीं लगा है. यह हत्या राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर हुई है. लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर पा रही.


बता दें कि आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रूपेश के परिजनों से मिलने उनके पैतृक घर बिहार के छपरा गए हैं. छपरा जाने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की, जिस दौरान उन्होंने ये सारी बातें कही.


यह भी पढ़ें -


बिहार में शुरू हुई पोस्टर पॉलिटिक्स, अपराध से जुड़े सवाल पर भड़के CM नीतीश का विपक्ष ने जारी किया पोस्टर

बिहार: पिछले कई सालों से आरजेडी के ये विधायक कंधे पर टांग रहे लाल रंग का थैला, जानें- क्या है वजह?