पटना: रूपेश हत्याकांड और बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. इसी क्रम में शनिवार को तेजस्वी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने रूपेश के परिवार से मिलने का एलान किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को थोपा हुआ मुख्यमंत्री बताया है. साथ ही उन्होंने ये भी चेतावनी दी है कि अगर बिहार में अपराध कम नहीं हुआ तो वो राष्ट्रपति को शिकायत करेंगे.
सीएम नीतीश के चेहरे पर दिख रही बौखलाहट
पीसी में तेजस्वी यादव ने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें कृषि कानूनों के खिलाफ 30 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला और आरजेडी की धन्यवाद यात्रा पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि बिहार आज क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया बनते जा रहा है. कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बौखलाहट देखी. वो बेबस, लाचार और थके हुए लग रहे हैं. पत्रकारों के जायज सवाल पर मुख्यमंत्री पत्रकारों को ही धमका रहे हैं. बिहार में सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है.
क्या सीएम नीतीश विपक्ष से कर रहे अपील
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब रूपेश सिंह की हत्या की गई थी, तब सीएम नीतीश कुमार ने एक प्रेस रिलीज़ जारी की थी कि दोषियों को गिरफ्तार किया जाए. लेकिन वह किससे अपील कर रहे हैं? वह लगातार 16 वर्षों से बिहार के सीएम रहे हैं और उनके पोर्टफोलियो में होम डिपार्टमेंट भी है. ऐसे में क्या वह विपक्ष से अपील कर रहे हैं?
राष्ट्रपति से शिकायत करेंगे तेजस्वी
पीसी के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक महीने के भीतर बिहार में क्राइम कंट्रोल नहीं हुआ, तो महागठबंधन के सभी विधायक दिल्ली कूच करेंगे और राज्य सरकार के बारे में राष्ट्रपति से शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि वह सभी राष्ट्रपति को जमीनी हकीकत भी बताएंगे.
रूपेश हत्यकांड में बड़े लोगों का हाथ
बिहार पुलिस की स्थिति पर तेजस्वी ने कहा कि अगर रुपेश सिंह का चार साल का बेटा कहता है कि उसे बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं, सीबीआई जांच हो. तो आप सोचिए क्या हालत है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि रुपेश हत्याकांड के 72 घंटे से ज्यादा हो जाने के बाद भी अगर कोई सुराग नहीं मिल रहा, कहीं ऐसा तो नहीं कि इसमें बड़े लोगों का हाथ है?
तेजस्वी ने सीएम नीतीश को लिखी चिट्ठी
बता दें कि शनिवार को तेजस्वी ने सीएम नीतीश को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी लिखकर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप जितनी ऊर्जा दशकों पुराने इतिहास खोदने में खर्च करते हैं, उसका अंश मात्र भी पुलिस प्रशासन को सुदृढ़ बनाने में खर्च करें तो कुछ सकारात्मक परिणाम सामने आ सकतें है. प्रशासन को जवाबदेह ठहराने के बजाय आप सारा ठीकरा इतिहास पर ही फोड़ देते हैं. आज बिहार की जनता कह रही है कि आपके 15 साल से कुशासन से कहीं ज्यादा सुनहरा काल अतीत में ही था.
यह भी पढ़ें -
सैयद शाहनवाज हुसैन को बिहार विधान परिषद भेजेगी BJP, केंद्र से राज्य की राजनीति में होगी एंट्री
कानून व्यवस्था को लेकर मांझी की CM नीतीश को नसीहत, कहा- बिना भय होय न प्रीत...