VIDEO: गानों के जरिए RJD का BJP पर निशाना! अबकी विरोधियन के दाल ना गली... तेजस्वी के बिना सरकार ना चली
Tejashwi Sarkar Song: अक्सर पार्टियों की ओर से इस तरह के गाने तैयार कराए जाते हैं. इसके पहले भी आरजेडी की ओर से लालू बिना चालू ई बिहार ना होई बनवाया गया था जो खूब वायरल हुआ था.
![VIDEO: गानों के जरिए RJD का BJP पर निशाना! अबकी विरोधियन के दाल ना गली... तेजस्वी के बिना सरकार ना चली Tejashwi Ke Bina Sarkar Na Chali Anupma Yadav Song Viral after Lalu Bina Chalu Bihar Na Hoyi VIDEO: गानों के जरिए RJD का BJP पर निशाना! अबकी विरोधियन के दाल ना गली... तेजस्वी के बिना सरकार ना चली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/b173a58a4b8e2fb271b9cc6c64864d2a1661145002461169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बन चुकी है. सरकार बनने के बाद से ही विरोधी और महागठबंधन के नेता बयानों से एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. महागठबंधन के कई मंत्रियों पर गंभीर आरोप भी लगे हैं. उन्हीं आरोपों को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर भी है तो वहीं आरजेडी के नेता भी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बयानों से हमले के बाद अब गाने से निशाना साधा जा रहा है. गाने के बोल हैं तेजस्वी के बिना सरकार ना चली.
आरजेडी (RJD) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में यह गाना बजा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर है. भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव (Singer Anupma Yadav) ने यह गीत गाया है. इस गाने में बिहार में विकास की बात के साथ दिल्ली तक की चर्चा कर तंज कसा गया है. इस स्टेज परफॉर्मेंस को खुद सिंगर अनुपमा यादव ने अपने फेसबुक पेज पर बीते रविवार को अपलोड किया है. कार्यक्रम में अनुपमा यादव ने आरजेडी नेता का नाम भी लिया है.
बयानों से नहीं... गानों से हमला!लालू बिना चालू ई बिहार ना होई के बाद आया तेजस्वी बिना ई सरकार ना चली...तेजस्वी यादव के सपोर्ट में बनाए गए इस गाने को सुनिए...किस तरह विरोधियों पर निशाना साधा गया है. बिहार में विकास की गाड़ी के साथ दिल्ली तक का जिक्र है.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/DUmj0VOa4p
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) August 22, 2022
गाने को शेयर कर रहे हैं समर्थक
स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान अनुपमा यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम महेंद्र यादव (RJD Mahendra Yadav) ने निमंत्रण पर हो रहा है जो आरजेडी के नेता हैं. हालांकि वीडियो में यह नहीं बताया गया है कि कार्यक्रम कहां हो रहा है. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी है. इस गाने को लिखा है आरआर पंकज ने और म्यूजिक टिंकू तूफान ने कंपोज किया है. इस गाने को अनुपमा यादव ने अपने यूट्यूब चैनल से 12 अगस्त 2022 को रिलीज किया है. गाने को समर्थक खूब शेयर भी कर रहे हैं.
लालू बिना चालू ई बिहार ना होई
बता दें कि अक्सर पार्टियों की ओर से इस तरह के गाने तैयार कराए जाते हैं. इसके पहले भी आरजेडी की ओर से लालू बिना चालू ई बिहार ना होई बनवाया गया था जो खूब वायरल हुआ था. इस गाने को भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल को दिया गया था गाने के लिए जो काफी वायरल भी हुआ था.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)