नीतीश कैबिनेट में BJP के मंत्रियों की संख्या नहीं बढ़ी... तनाव बढ़ा! नेताओं के बयान से भांप लीजिए माहौल
Bihar Politics: बिहार सरकार में बीजेपी के मंत्रियों की संख्या बढ़ने पर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी की विधायकों की संख्या ज्यादा थी. यह हमारा अधिकार था.

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए साल भर से भी कम समय शेष रह जाने के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते बुधवार को अपनी मंत्रिपरिषद में सात नए चेहरों को शामिल किया था. ये सभी गठबंधन सहयोगी बीजेपी से हैं. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राज्य के 36 सदस्यीय मंत्रिमंडल में बीजेपी के मंत्रियों की संख्या बढ़कर 21 हो गई, जबकि जेडीयू के 13 मंत्री हैं. सरकार में बीजेपी के मंत्रियों की संख्या बढ़ने पर तमाम राजनेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है.
'बीजेपी बिहार में बड़ी पार्टी है'
मंत्री प्रेम कुमार ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान नीतीश कैबिनेट के विस्तार पर कहा है कि बीजेपी विधायकों की संख्या ज्यादा है, इसलिए यह पार्टी का अधिकार था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से यह फैसला लिया गया. मंत्रियों की संख्या बढ़ने से और अधिक काम होगा.
बीजेपी द्वारा नीतीश सरकार को हाईजैक करने के विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए बीजेपी नेता ने कहा, "ऐसी कोई बात नहीं है. बीजेपी बिहार में बड़ी पार्टी है. केंद्र में भी हमारी सरकार है. कई राज्यों में हम सरकार चला रहे हैं. मेरा मानना है कि सही समय पर मंत्रिमंडल विस्तार का सही निर्णय हुआ है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है."
'विपक्ष को तो सिर्फ आरोप लगाना है'
मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि सात लोगों ने शपथ ली है, जो अलग-अलग समुदायों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इससे समाज में स्वस्थ संदेश जाएगा और शासन व्यवस्था मजबूत होगी. सभी लोग बिहार के विकास के लिए काम करेंगे. विपक्ष को तो सिर्फ आरोप लगाना है. बिहार की जनता किसी अफवाह में नहीं आने वाली है. जंगलराज के लोगों को सत्ता में वापसी नहीं होगी.
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हमारे सभी वरिष्ठ विधायकों को मौका दिया गया है.विपक्ष को इस बात की चिंता सता रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनका सूपड़ा साफ होने वाला है.
'इस पर पहले से सैद्धांतिक सहमति थी'
बीजेपी के 7 विधायकों को मंत्री बनाए जाने पर JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि इसपर पहले से सैद्धांतिक सहमति थी कि जीती हुई सीटों पर भागीदारी होगी, लेकिन विभागों का वितरण जो परंपरागत तौर पर पिछले गठबंधन में हम लोगों के पास जो विभाग थे और बीजेपी के पास जो विभाग थे वो उनके पास रहेंगे.
'इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला'
कैबिनेट विस्तार में सिर्फ बीजेपी कोटे से मंत्री बनाए जाने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. ये बीजेपी का कुछ अंदरुनी मामला रहा होगा तो विस्तार हुआ है.
बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि पहले हम मानते थे कि मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है. लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि मंत्रिमंडल के विस्तार पर बीजेपी का विशेषाधिकार है जिसमें सर्वाधिक मंत्री बीजेपी के हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार में क्या है सियासी हलचल? मांझी की रैली, मंत्रिमंडल विस्तार और...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

