Tejashwi Rajshree: लालू परिवार में बड़ी खुशखबरी, नए साल में पापा बनेंगे तेजस्वी यादव, भरने वाली है राजश्री की गोद
Tejashwi Yadav Wife Pregnant: राजश्री यादव डॉक्टर की देखरेख में हैं. तेजस्वी भी उनके पास दिल्ली में हैं. सूत्रों की मानें तो मार्च में ही लालू-राबड़ी के घर नया मेहमान आ सकता है.
पटना: नए साल में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के घर में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पिता बनने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो मार्च में तेजस्वी यादव पिता बन सकते हैं. फिलहाल पत्नी राजश्री यादव (Rajshree Yadav) दिल्ली में डॉक्टर की देखरेख में हैं. हालांकि लालू परिवार की ओर से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. फिलहाल तेजस्वी भी दिल्ली में हैं.
मार्च में घर आ सकता नया मेहमान!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजश्री यादव फिलहाल कुछ महीने की प्रेग्नेंट हैं. यानी कि साल 2023 के मार्च में लालू-राबड़ी के घर बच्चे की किलकारी गूंज सकती है. साल 2021 के दिसंबर में उनकी शादी हुई थी. शादी को एक साल से ज्यादा वक्त हो चुका है. शादी भी अचानक से ही दिल्ली में हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. शादी को लेकर भी लालू परिवार में खुशी का माहौल था.
हालांकि तेजस्वी ने बिहार में शादी का कोई रिसेप्शन नहीं किया. फिलहाल राजश्री के मां बनने की चर्चा है. बता दें कि राजश्री के ससुर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव सिंगापुर में है. हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. वह अभी भी सिंगापुर में हैं. बेटी रोहिणी के पास बेड रेस्ट पर हैं. जल्द ही ठीक होने के बाद लालू भारत लौटेंगे. ऐसे में बहू के मार्च में मां बनने की खुशखबरी आ रही है.
तेजस्वी के लिए साल 2023 लकी
हालांकि इस बात की अभी तक परिवार की ओर से कोई पुष्टि नहीं है. दोनों की शादी भी काफी चर्चा में रही थी. इसके बाद बच्चे के आगमन को लेकर भी दोनों सुर्खियों में हैं. साल 2023 तेजस्वी और उनके परिवार के लिए कई काफी सारी खुशियां लेकर आने वाला है. कयास ये भी लगाए जा रहे कि इसी साल तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री बनेंगे. हालांकि इस बात को लेकर भी फिलहाल बस चर्चा है.
यह भी पढ़ें-'सरकार के खिलाफ बयान देने पर नहीं रोकते हैं तेजस्वी', सुधाकर सिंह ने बताई बड़ी वजह, CM नीतीश को फिर से घेरा