Tejashwi Rajshree Love: कब, कहां और कैसे मिले तेजस्वी-रेचल? एयर होस्टेस भी रह चुकी हैं राजश्री, जानें ये लव स्टोरी
Valentine WeeK 2023: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और रेचल ने साल 2022 के दिसंबर में प्रेम विवाह किया था. दोनों की प्रेम कहानी को जानने में लोग खास उत्सुक रहते हैं.
![Tejashwi Rajshree Love: कब, कहां और कैसे मिले तेजस्वी-रेचल? एयर होस्टेस भी रह चुकी हैं राजश्री, जानें ये लव स्टोरी Tejashwi Rajshree Love: Know Tejashwi Yadav and Rachel Love Life Bihar Deputy CM Wife and Family Details Tejashwi Rajshree Love: कब, कहां और कैसे मिले तेजस्वी-रेचल? एयर होस्टेस भी रह चुकी हैं राजश्री, जानें ये लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/0178e2f8d2977d0ab255b9b618e17f541676114303331576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की लाइफ भी बेहद फिल्मी है. आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी की प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प है. उन्होंने अपने स्कूल लव से प्रेम विवाह रचाया और धर्म की बेड़ियों को तोड़ कर ये साबित कर दिया कि प्यार और जंग में सब जायज है. आज हम बात करेंगे तेजस्वी और रेचल (Tejashwi Rajshree) की प्रेम कहानी के बारे में. साल 2021 के दिसंबर में दोनों विवाह के बंधन में बंधे थे. इस प्रेम कहानी के बारे में जानने के लिए आज हर कोई उत्सुक रहता है.
स्कूल से शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी वाइफ रेचल दोनों दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में साथ साथ पढ़ाई करते थे. वहां दोनों की मुलाकात हुई थी. रेचल तेजस्वी की क्लासमेट रह चुकी हैं. दोनों बचपन से ही दोस्त हैं और एक दूसरे के सुख दुख के साथी हैं. यह स्कूल की दोस्ती वक्त के साथ प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों आठ दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंध गए और एक दूसरे को हमसफर चुन लिया. रेचल उर्फ़ राजश्री भले ही क्रिश्चियन समाज की हैं, लेकिन अब पूरी तरह से एक भारतीय नारी के रूप में नजर आती हैं. शादी के बाद वह रेचल से राजश्री यादव हो चुकीं हैं.
एयर होस्टेस की जॉब भी कर चुकी है रेचल
तेजस्वी की दुल्हनिया रेचल मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं. रेचल क्रिश्चियन समुदाय से ताल्लुक रखती हैं. बात करें तो रेचल एयर होस्टेस की जॉब भी कर चुकी हैं. हालांकि शादी के बाद राजश्री पॉलिटिक्स में तो नहीं आई हैं, लेकिन काफी सारे मौके पर तेजस्वी यादव के साथ नजर आती हैं. रेचल कई बार तेजस्वी की बड़ाई करती नज़र आती हैं. दोनों का रिश्ता बहुत प्यारा है. हालांकि देखा जाए तो तेजस्वी के लिए रेचल से शादी करना आसान नहीं था. एक बड़े राजनेता के परिवार से ताल्लुक रखने वाले तेजस्वी के इंटर रिलीजन विवाह से उनके ही घर में कई लोगों को आपत्ति थी. कहा तो ये भी जाता कि लालू यादव और उनकी पत्नी खुद इस शादी के खिलाफ थे.
एक दूसरे के हुए दोनों
हालांकि सभी प्रकार की परेशानियों से लड़ने के बाद भी तेजस्वी ने कभी रेचल का साथ नहीं छोड़ा. अचानक दिसंबर में उनकी शादी की खबरें आने लगीं. पहले से कुछ भी तय नहीं था. जैसे ही शादी की खबर सामने आई सबको पता चला कि उनकी पत्नी क्रिश्चियन हैं. इस पर कई तरह की बयानबाजी भी हुई, लेकिन जोड़ा आगे बढ़ा और सबके आशीर्वाद, स्नेह और प्रेम के साथ नए जीवन की शुरुआत की. खबर है कि तेजस्वी मां बनने वाली हैं. मार्च में उनकी डिलीवरी हो सकती है. हालांकि इस खबर की फिलहाल पुष्टि नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)