तेजस्वी ने कहा- मुख्यमंत्री जी, हमें ना सही अपने सहयोगी दल के नेताओं के सवाल का दे दें जवाब
तेजस्वी ने सीएम नीतीश से अपील की कि वे भले ही विपक्ष के सवालों का जवाब ना देते हों. लेकिन कम से कम वे अपने सहयोगी दल के नेताओं के सवालों का तो जवाब दें. जो रोजाना उनसे सवाल कर रहे हैं.
पटना: सूबे में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को फिर एक बार सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने सीएम नीतीश से अपील की कि वे भले ही विपक्ष के सवालों का जवाब ना देते हों. लेकिन कम से कम वे अपने सहयोगी दल के नेताओं के सवालों का तो जवाब दें. जो रोजाना उनसे सवाल कर रहे हैं.
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री जी, विपक्ष के तर्क व तथ्यपूर्ण सवालों का कभी भी उत्तर नहीं देते क्योंकि उनके पास जवाब ही नहीं होता. अगर विपक्ष का जवाब देने में किसी प्रकार की बची-खुची प्रतिष्ठा का क्षरण होता है तो अपने सबसे बड़े सहयोगी और उनके मंत्रियों की शंकाओं का ही लोकहित में जवाब दे दीजिये.
मुख्यमंत्री जी, विपक्ष के तर्क व तथ्यपूर्ण सवालों का कभी भी उत्तर नहीं देते क्योंकि उनके पास जवाब ही नहीं होता। अगर विपक्ष का जवाब देने में किसी प्रकार की बची-खुची प्रतिष्ठा का क्षरण होता है तो अपने सबसे बड़े सहयोगी और उनके मंत्रियों की शंकाओं का ही लोकहित में जवाब दे दिजीए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 16, 2020
इससे पहले तेजस्वी ने ट्वीट के था कि डकैती, झूठ, लूट, छल, प्रपंच और फ़रेब से बनी बिहार सरकार को आज एक महीना हो गया है. सरकार में दो उपमुख्यमंत्री और सबसे अधिक मंत्री, विधायक वाली BJP के MP, MLA और मंत्री ही प्रतिदिन अपनी लूटेरी सरकार, CM और पार्टी पर सवाल उठाते हैं.
बता दें कि बता दें कि बिहार के रोहतास जिले के कोचस में सोमवार को पेट्रोल पंप मालिक के बेटे की हत्या कर दी गई थी. ऐसे में मंगलवार को सासाराम के सांसद छेदी पासवान पीड़ित परिवार से मिलने कोचस पहुंचे, जहां उन्होंने रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में पहली बार इस तरह का निकम्मा एसपी आया है.
उन्होंने कहा कि वह बिहार के गृह विभाग से मांग करेंगे कि जल्द से जल्द एसपी को यहां से हटाया जाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि एसपी कभी अपने क्षेत्र का दौरा नहीं करते हैं. घटना होने पर वह थानाध्यक्ष को निलंबित कर देते हैं. ऐसे एसपी को फौरन गृह विभाग निलंबित करे. मालूम हो कि इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय झा भी सूबे में क्राइम कंट्रोल पर सवाल उठा चुके हैं.