दरभंगा लूटकांड पर तेजस्वी ने सरकार को घेरा, पूछा- जवाब कौन देगा पहले के सीएम या वर्तमान सीएम?
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि दरभंगा में सत्ता संरक्षित हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े भरे बाज़ार में कई राउंड फायरिंग कर 10 करोड़ का सोना लूट ले गए. चंद कदम दूर ही एसपी ऑफिस और बीजेपी एमएलए का आवास है. जवाब कौन देगा 30 साल पहले के सीएम या वर्तमान सीएम?

पटना: बिहार के दरभंगा में बुधवार को दिनदहाड़े जेवर की दुकान से हुई बड़ी लूट की घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार को घेरा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि दरभंगा में सत्ता संरक्षित हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े भरे बाज़ार में कई राउंड फायरिंग कर 10 करोड़ का सोना लूट ले गए. चंद कदम दूर ही एसपी ऑफिस और बीजेपी एमएलए का आवास है. जवाब कौन देगा 30 साल पहले के सीएम या वर्तमान सीएम? काश!महाजंगलराज के महाराजा इसपर कुछ बोलते?
बता दें कि बिहार के दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स से कल सुबह करीब 10 बजे अपराधियों ने 14 किलो सोना लूट लिया. लूटे गए सोने की कीमत 10 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. मिली जानकरी अनुसार छह की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने करोड़ों की लूट को अंजाम दिया और फिल्मी स्टाइल में गोलीबारी करते हुए फरार हो गए.
महाजंगलराज का महाडरावना नजारा।
दरभंगा में सत्ता संरक्षित हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े भरे बाज़ार में कई राउंड फायरिंग कर 10करोड़ का सोना लूट ले गए।चंद कदम दूर ही SP ऑफिस और BJP MLA का आवास है। जवाब कौन देगा 30साल पहले के CM या वर्तमान CM? काश!महाजंगलराज के महाराजा इसपर कुछ बोलते? pic.twitter.com/WBqGbYLcLE — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 9, 2020
अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में स्वर्ण व्यसायी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में बाजार में मौजूद अन्य व्यवसायी ने बताया कि 5-6 की संख्या में आए अपराधियों के पास बड़ी संख्या में हथियार थे, जिसके बल पर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने एक एक कर सारा सोना और रुपया बैग में भरा और फिर गोलीबारी कर चलते बने.
बता दें कि अपराधियों ने पहले बाजार से महज 100 मीटर दूर बीजेपी एमएलए संजय सरावगी के घर के बाहर बिना नंबर प्लेट की दो बाइक पार्क की और फिर आम आदमी की तरह बाजार की ओर चल पड़े. बाजार में उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया और गोलीबारी करते हुए फरार हो गए.
इधर, शहर के व्यस्ततम बाजार में बड़ी लूट की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 5-6 की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन होगा और अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़ें -
ये क्या गजब हो गया? बिहार में ग्रेजुएशन का एग्जाम दे रहा है इमरान हाशमी और सनी लियोनी का 20 साल का 'बेटा' यहां लगता है बिहारी व्यंजन लिट्टी-चोखा का मेला, दूर-दूर से लुत्फ उठाने पहुंचते हैं लोगट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
