पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. खासकर बेरोजगारी के मुद्दे पर तेजस्वी अक्सर बिहार सरकार और सूबे के मुखिया नीतीश कुुुमार को घेरते नजर आते हैं. इसी क्रम में गुरुवार को फिर एक बार बिहार सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा कि जुमलेबाजी पर चल रही सरकार के पास वादों को पूरा करने की ना ही योग्यता है और ना ही इच्छाशक्ति.


तेजस्वी ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना


तेजस्वी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "नीतीश सरकार के पास युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का ना कोई रोडमैप है, ना ही विजन. बजट में आईटी, फूड प्रोसेसिंग का उल्लेख तक नहीं. हवा हवाई पेपरबाजी और जुमलेबाजी पर चल रही बिहार सरकार बस सब्ज़बाग दिखाना जानती है पर उसे अमलीजामा पहनाने की ना उनके पास योग्यता है और ना ही इच्छाशक्ति."






सदन में भी तेजस्वी ने उठाया था ये मुद्दा


बता दें कि युवाओं को रोजगार देने का मुद्दा तेजस्वी ने बजट सत्र के दौरान सदन में भी मुद्दा उठाया था. उन्होंने मंगलवार को अपने संबोधन में कहा था कि एनडीए द्वारा 20 लाख रोजगार देने की बात की जाती है. लेकिन उसका कोई रोडमैप नहीं है, केवल घोषणा की गई है. यह सरकार पेपर पर चल रही है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने पर कोई चर्चा नहीं होती है. कोई जुबान नहीं खोलता. ऐसे में डबल इंजन की सरकार का क्या फायदा हुआ? बिहार को कौन सा विशेष पैकेज मिला?


उन्होंने कहा था कि हमने चुनाव में जीत के बाद 10 लाख को नौकरी देने की बात कही थी और हमलोग हवा में बात नहीं करते. हमलोग जुमला पार्टी नहीं हैं. हमने रोडमैप के तहत बात की थी. हवाहवाई बात नहीं की. 10 लाख ही क्यूं कहा ये समझने की जरूरत है.


यह भी पढ़ें -


शर्मनाक: 60 साल के आदमी ने नाबालिग के साथ नाव पर किया रेप, सामान दिलाने के बहाने ले गया था साथ

बिहार: SBI की शाखा से 8 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले का CBI करेगी जांच