पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित हज भवन (Haj Bhawan) में गुरुवार को जेडीयू (JDU) द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी (Iftaar Party) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शिरकत की. इस दौरान उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी उनके साथ दिखे. जेडीयू द्वारा न्योता मिलने के बाद दोनों भाई एक साथ पार्टी में पहुंचे थे.


राजनीति से जोड़कर ना देखें 


हालांकि, इस दौरान जब पत्रकारों ने तेजस्वी से ये सवाल किया कि पहले सीएम नीतीश  कुमार (Nitish Kumar) का उनके यहां इफ्तार में आना और फिर उनका जेडीयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आने के क्या मायने हैं तो तेजस्वी ने कहा कि इसके कोई मायने नहीं है. सारे कयासों को दरकिनार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि ये गैर राजनीतिक कार्यक्रम है. इसे राजनीति से जोड़कर देखने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने बुलाया इसलिए हम आए. 


 






निकल पड़ा था कयासों का दौर 


बता दें कि जेडीयू द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी, तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी को न्योता भेजने के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ गया था. कयासों का एक दौरा निकल पड़ा था. इस संबंध में जब जेडीयू नेता और मंत्री बिजेंद्र यादव से पूछा गया था तो उन्होंने भी पूरे प्रकरण को राजनीतिक चश्मे से ना देखने की बात कही थी. 


उन्होंने कहा था, " उन्होंने (आरजेडी) हमें आमंत्रण दिया था, तो क्या हम अपनी इफ्तार पार्टी में उनको निमंत्रण नहीं देंगे. पार्टी में आना और नहीं आना यह उनका दायित्व है. लेकिन न्योता तो हम देंगे ही. सभी पार्टी के लोगों को निमंत्रण दिया गया है. हर चीज का राजनीति मतलब नहीं निकाला जा सकता है. धार्मिक समारोह हो या सामाजिक समारोह हो सभी दल के लोग एक जगह होते हैं. विधानसभा में भी सब लोग एक साथ बैठते हैं." 


यह भी पढ़ें -


Watch: पटना में डबल मर्डर, पत्नी और बेटी की शख्स ने गोली मारकर की हत्या, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या


Bihar Crime: नवादा में तीन बच्चों की मां के साथ रेप, आरोपी ने Video Viral करने की दी धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR