कटिहार: बिहार के कटिहार के अल करीम यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट हुए सभी 36 छात्र-छात्राओं का दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया गया. समारोह कटिहार मेडिकल कॉलेज (Katihar Medical college) के ऑडिटोरियम में था. इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुख्य अतिथि थे. मंच से तेजस्वी यादव ने बताया कि अच्छा डॉ कौन होता है. तेजस्वी ने कहा कि अच्छा डॉक्टर वो नहीं जो ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाए. अच्छा डॉक्टर वो होता है तो ज्यादा से ज्यादा जिंदगियां बचाए. बता दें कि एनएमसीएच के अधीक्षक के निलंबन को लेकर शनिवार को ही आईएमए ने तेजस्वी से नाराजगी जताई थी. इधर, स्टेज से तेजस्वी बता रहे थे कि अच्छा डॉ कौन होता है.


दो ब्लड सेंटर और कैथ लैब का उद्घाटन


समारोह में डिप्टी सीएम के साथ शिक्षा मंत्री और भूमि एवं राजस्व मंत्री भी उपस्थित थे. यूनिवर्सिटी के वीसी और तमाम शिक्षाविद भी मौजूद थे. सामने डॉक्टर्स प्रोफेसर मेडिकल के छात्र छात्राएं और अन्य लोगों से पूरा ऑडिटोरियम खचाखच भरा हुआ था. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आते ही कटिहार मेडिकल कॉलेज के दो ब्लड सेंटर और कैथ लैब का उद्घाटन हुआ. दीक्षांत समारोह का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत भी गाया गया. फिर तेजस्वी ने अपने भाषण में कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे ताकि बिहार के लोग बिहार में ही अपनी डॉक्टरी के क्षेत्र में अपनी पढ़ाई कर सकें.


ललन सिंह के समर्थन में उतरे तेजस्वी


इस मौके पर तेजस्वी बाद में जेडीयू के ललन सिंह के समर्थन में उतरे. उन्होंने ललन सिंह के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को बहरूपिया कहे जाने का समर्थन किया. तेजस्वी बोले कि उन्होंने क्या बोला है. सही तो बोला है, कुछ गलत क्या बोला है? नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा कि बगैर आरक्षण चुनाव नहीं हो ये पहले से तय है. वहीं तेजस्वी ने स्टेज से चुटिले अंदाज में कहा कि जितना में पत्नी के कहने पे शेरवानी नहीं पहना था. उतना आज आपने पहनवा दिया. इतने लंबे समय तक मैं अपने जीवन में शेरवानी कभी नहीं पहना था.


यह भी पढ़ें- Hajipur News: केंद्रीय मंत्री के काफिले के सामने अचानक आया शराबी, गड्ढे में उतरी एक गाड़ी, बाल-बाल बचे पशुपति पारस