पटना: बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की 60वें पुण्यतिथि पर पूरा बिहार उन्हें याद कर रहा है. कई जगह पूर्व मंत्री के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व सीएम के कार्यों को याद कर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसी क्रम में सूबे के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है.


गलत फोटो पोस्ट कर ट्रोल हुए तेजस्वी


हालांकि, नेता प्रतिपक्ष का यह ट्वीट अब उनके लिए सिर दर्द बन गया है. उनके इस ट्वीट ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. विवाद ट्वीट किए गए फोटो पर है. ऐसा इसलिये क्योंकि जो फोटो पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह का बताकर पोस्ट किया गया है वो असलियत में बिहार विभूति और प्रथम उपमुख्यमंत्री अनुग्रह नारायण सिन्हा की है. ऐसे में बिहार के दोनों महान नेताओं की फ़ोटो पहचानने में गलती को लेकर तेजस्वी को ट्विटर पर यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं.





जेडीयू एमएलसी ने कही ये बात


केवल यूजर्स ही नहीं जेडीयू नेता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने तेजस्वी की इस गलती को लेकर उनपर निशाना साधा है और ट्वीट कर तंज कसा है. नीरज कुमार ने रविवार को अपने एक आधिकारिक ट्वीट में कहा कि पुण्यतिथि श्रद्धेय डॉ. श्रीकृष्ण सिंह का और फोटो श्रद्धेय स्व. अनुग्रह नारायण बाबू का. ज्ञान से घृणा अथवा सामाजिक घृणा का प्रकटीकरण है. उन्होंने कहा कि भाड़े का ज्ञान ने किया विस्फोट, लेकिन गुनाहगार आप ही माने जायेंगे. राजनैतिक पर्यटक कैसे जानेंगे, बिहार के महापुरुषों को आप तो भ्रष्टाचारी, जेल में बंद अपराधी को ही जानते हैं.






मानव श्रृंखला को लेकर बोला हमला


बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी जेडीयू नेता कई बार तेजस्वी यादव पर निशाना साध चुके हैं. कल ही उन्होंने आरजेडी की मानव श्रृंखला को लेकर तेजस्वी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि पॉलिटिकल टूरिस्ट तेजस्वी यादव लंबी तैयारी करके मानव श्रृंखला बनाने का दावा कर रहे थे. लेकिन हालात यह रही कि इनके कुल पारिवारिक संपत्ति जो कि 66 बिघा से अधिक है, उसके क्षेत्रफल के बराबर भी लोगों को भी वो मानव श्रृंखला में शामिल नहीं कर पाए.


यह भी पढ़ेे - 


पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ चुनावी मैदान में उतर सकती है लालू यादव की पार्टी, RJD नेता कर रहे हैं सियासी मुलाकात


बिहार सरकार में मंत्री बनने को लेकर BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने दिया बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?