पटना: चुनावी व्यस्तताओं से फुरसत मिलने के बाद शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने बीमार पिता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने झारखंड के रांची पहुंचे. रांची स्थित रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू यादव से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली.
पिता से मुलाकात कर लौटने के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सब को खबर होगी कि लालू जी की किडनी 25 प्रतिशत काम कर रही है. पिछले चार-पांच महीनों से मैं उनसे नहीं मिला हूं. बिहार चुनाव के बाद पहली बार आज मैं लालू जी से मिलने पहुंचे हूं.
बता दें कि बीते दिनों रिम्स डायरेक्टर के बंगले से रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट हुए लालू प्रसाद यादव के डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया था कि आरजेडी सुप्रीमो की किडनी सिर्फ 25 फीसदी ही काम कर रही है. ऐसे में आगे के दिनों में उनकी स्थिति और खराब हो सकती है. बता दें कि लालू फिलहाल रिम्स में भर्ती हैं और वे मधुमेह और गुर्दे की बीमारी से ग्रसित हैं.
उमेश प्रसाद ने एएनआई से बातचीत में कहा था कि लालू प्रसाद यादव की किडनी 25 फीसदी ही फंक्शनिंग है. यह स्थिति अलार्मिंग इस वजह से है क्योंकि इस स्थिति में कभी भी उनके किडनी की फंक्शनिंग अचानक से बंद हो सकती है. ऐसा आने वाले 2-4 महीनों में हो सकता है. इसकी कोई सटीक प्रेडिक्शन नहीं की जा सकती है.
उन्होंने कहा था कि जिस रफ्तार से उनकी बीमारी बढ़ रही है, वह चिंताजनक है. उन्हें 20 साल से मधुमेह भी है, ऐसे में अंदर-अंदर ऑर्गन का डैमेज होना काफी पहले से शुरू हो चुका है. इसलिए अभी फिलहाल उन्हें काफी देख-रेख की जरूरत है.