वैशाली: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की सगाई होने वाली है. ये खबर सुनने के बाद से आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. सभी अपने-अपने अंदाज में खुशी का इजहार कर रहे हैं. इसा क्रम में बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर गांव में पार्टी के समर्थकों और नेता ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी और जश्न मनाते हुए दिखे. तेजस्वी यादव की शादी और सगाई की खबर सुनने के बाद आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव मस्ती में झूम उठे हैं और अपने समर्थकों के साथ जश्न मना रहे हैं. 


आरजेडी नेता ने की भविष्यवाणी


केदार प्रसाद यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव की दुल्हनिया जब बिहार आएगी, तब से बिहार की सत्ता चेंज हो जाएगी और तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन जाएंगे. सूत्रों की मानें तो तेजस्वी की सगाई में परिवार के लोगों के साथ केवल खास दोस्त ही शामिल होंगे. कुल मिलाकर 40 से 50 लोगों के शामिल होने की जानकारी है. सभी कार्यक्रम दिल्ली में होंगे जिनमें बाहली लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया है. 


Vigilance Unit Raid: पूर्वी चंपारण के उत्पाद अधीक्षक के कई ठिकानों पर छापेमारी, पटना, खगड़िया और मोतिहारी में हलचल तेज


सगाई में केवल परिजन रहेंगे मौजूद
 
बता दें कि तेजस्वी की सगाई के मौके पर पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी (Rabri Devi), सभी बहन समेत बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में लालू परिवार के अलावे भी कुछ लोग शामिल होंगे. इधर, बहन रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर भाई की शादी की खबर की पुष्टि की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, " भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला, खुशियों से गुलजार घर का आंगन है होने वाला." रोहिणी के इस ट्वीट से यह कंफर्म हो गया है कि तेजस्वी की शादी की तैयारी हो रही है.



यह भी पढ़ें -


Gopalganj News: काम में व्यस्त थी मां, 40 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गई बेटी, दो युवकों ने जान पर खेलकर बचाई जिंदगी


Bihar News: कला के क्षेत्र में फिर दिखा बिहार का जलवा, ‘माही तेरे बिन’ गाने में दिखा पल्लवी सिन्हा का जादू