पटना: कयासों के दौर पर विराम लग गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सोमवार के शाम अपनी पत्नी रेचल के साथ पटना पहुंचेंगे. शाम साढ़े सात बजे की फ्लाइट से वे पत्नी और अपने परिजनों संग पटना पहुंच जाएंगे. यहां नई नवेली बहू का राबड़ी देवी (Rabri Devi) खुद स्वागत करेंगी. खरमास से पहले बहू के गृह प्रवेश की तैयारी के लिए वे 11 की रात को ही पटना आ गई थीं.


राबड़ी देवी ने कही ये बात


बता दें कि बेटे की शादी के दो दिनों बाद ही राबड़ी देवी पटना लौट आई थीं. राबड़ी के आने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर पत्रकारों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. ऐसे में राबड़ी जैसे ही बाहर निकली सभी उनसे शादी के संबंधित सवाल करने लगे. लेकिन छोटे बेटे की शादी से जुड़े सभी सवालों से उन्होंने किनारा कर लिया था. उन्होंने पत्रकारों को केवल इतना ही कहा था कि सबको मिठाई खिलाएंगे. 


पटना में होगा ग्रैंड रिसेप्शन


बता दें कि दिल्ली में शादी कर चुके तेजस्वी यादव पटना में ग्रेंड रिसेप्शन देने की तैयारी में हैं. रिसेप्शन में सभी बड़े नेताओं को बुलाया जाएगा. इस बात की जानकारी लालू यादव के करीबी भोला यादव ने बीते दिनों दी थी. उन्होंने बताया था कि तेजस्वी यादव खरमास के बाद पटना आएंगे और उनके आने के बाद जरूर यहां पर रिसेप्शन होगा. भोला यादव ने कहा था कि खरमास के बाद जब यहां बहुभोज होगा, तो तमाम बड़े लोगों को सम्मानित किया जाएगा. उन्हें न्योता भेजा जाएगा. 



यह भी पढ़ें -  


Video Viral: औरंगाबाद में एक मुखिया प्रत्याशी ने हार के बाद वोट नहीं देने पर वोटर को पीटा, करवाई उठक-बैठक, चटवाया थूक


Patna High Court Recruitment 2021: पटना हाईकोर्ट में District Judge के पदों पर निकली भर्ती, बार एग्जामिनेशन के माध्यम से होगा सेलेक्शन