पटना: बिहार में सियासी खेल के बीच फ्लोर टेस्ट के दिन तीन और बीते मंगलवार (27 फरवरी) को एक विधायक संगीता देवी ने पाला बदल लिया. इस तरह आरजेडी से विधायकों के पाला बदलने की संख्या चार हो गई है. सबसे बड़ी बात है कि पहले जो तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रहलाद यादव नो आरजेडी को छोड़ा था तो उनकी सदस्यता रद्द करने के लिए पार्टी ने अभी तक विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस नहीं दिया है, लेकिन अब चौथे विधायक के जाने पर पार्टी एक्शन लेने के मूड में दिख रही है. इस पर पार्टी के विधायक और मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने साफ कर दिया है.
मंगलवार को अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक-दो दिन के अंदर सभी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई होगी. यह भी कहा कि बिहार विधानसभा में भारत के संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. दल-बदल के लिए कानून बना है. किसी को दल बदलना है तो दो तिहाई जब तक सदस्य नहीं होंगे आप नहीं जा सकते हैं. तमाम सदस्यों पर व्हिप लागू है.
बीजेपी पर पैसे देकर विधायकों को अपने पाले में करने का आरोप
अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि व्हिप का उल्लंघन करने वालों की सदस्यता जाती है. वो तय है. लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा हो या विधान परिषद यह प्रावधान है. इन लोगों ने खुलेआम व्हिप का उल्लंघन किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पैसा दिया गया होगा. भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति रही है. मोटा पैसा देते हैं. करोड़ रुपया देते हैं. उस प्रलोभन में आकर ये उनके साथ चले गए. उन्होंने कहा कि इस पर हम कार्रवाई के लिए शीर्ष नेतृत्व से बात करेंगे. लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव से बात कर आगे की प्रक्रिया करेंगे. जो भी चार सदस्य हमारी पार्टी से गए हैं उनकी सदस्यता जानी तय है.
उन्होंने कहा इन चारों की सदस्यता अति शीघ्र समाप्त होगी हमारे शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक आदेश नहीं किया था. शीर्ष नेतृत्व से बात होगी और एक से दो दिन के अंदर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी और उनकी सदस्यता खत्म करने की प्रक्रिया शुरू होगी .
आगे पार्टी विधायक ने यह भी कहा कि जिस प्रकार से तेजस्वी यादव के प्रति लोगों का अपार समर्थन बढ़ता जा रहा है और लाखों की भीड़ जुट रही है इससे बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व परेशान है.
यह भी पढ़ें- RJD MLA Kiran Devi: 16 घंटे... 10 से 12 सदस्यों की टीम, देर शाम खत्म हुई ED की रेड, जानिए अंदर क्या कुछ हुआ