पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जापान दौरे से दिल्ली लौटने के बाद गुरुवार (02 अक्टूबर) की सुबह पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जापान की यात्रा सफल रही. पटना के गांधी मैदान में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने पर कहा कि आज का दिन एतिहासिक है. तेजस्वी ने कहा कि हम लोग यहां नौकरी देंगे और वे लोग (BJP) फिर से ईडी और इनकम टैक्स का छापा मरवाएंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने जो कहा था उसको हम लोगों ने मिलकर पूरा किया है. ये तो शुरुआत है. ये सिलसिला रुकेगा नहीं. इस सवाल पर कि बीजेपी कह रही पैसे लेकर नौकरी दी जा रही है. तंज कसते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उन पर भगवान का आशीर्वाद रहे. बीजेपी के लोग जो हैं उनको पता होना चाहिए कि दो महीने के अंदर लोगों को नौकरियां मिलीं. विज्ञापन निकला, परीक्षा हुई, रिजल्ट आया, ये प्रक्रिया काफी तेजी से हुई.
तेजस्वी बोले- डबल इंजन की सरकार में क्यों नहीं दी नौकरी?
उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि एक विभाग जो एक दिन में लाखों नियुक्ति पत्र बांट रहा है तो परेशानी तो होगी ही. बीजेपी के लोग परेशान हैं. घबराए हुए हैं. ये सिलसिला चलता रहेगा. हम लोग जो कहते हैं वो करते हैं. वो लोग (बीजेपी) जो कहते हैं वो चुनाव तक ही सीमित रहता है. बीजेपी के लोग 18 साल सरकार में रहे. केंद्र में सरकार रही. डबल इंजन की सरकार में क्यों नहीं हजारों में भी नौकरी दी.
बिहार में शिक्षक नियुक्ति को लेकर क्रेडिट वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. महागठबंधन की सरकार इसलिए बनी है कि हम लोग नौकरी दें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हैं कि उनके नेतृत्व में बिहार में एक विभाग ने इतनी नौकरी दी है.
यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Recruitment: शिक्षक बहाली में JDU-RJD के क्रेडिट लेने पर आई तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा