पटना: एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार पर पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट को लेकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के कोरोना को लेकर किए गए ट्वीट को रिट्वीट कर सीएम नीतीश को साधने की कोशिश की है.


तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा, " प्रधानमंत्री जी ने कोरोना की चिंताजनक स्थिति के संदर्भ में बिहार को प्रथम वरीयता पर रखकर बिहार की भयावह स्थिति को रेखांकित किया है. मैं प्रधानमंत्री जी से विनम्र अनुरोध करता हूं कि वो केंद्रीय टीम की फाइनडिंग्स पर कारवाई करते हुए यहां जांच में हो रही धांधलियों को रुकवाएं."


इससे पहले चिराग पासवान ने पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट को आधार बनाकर सीएम नीतीश कुमार कुमार को घेरने की कोशिश की थी. चिराग ने ट्वीट कर लिखा था, " पूर्व से ही यह मांग लोक जनशक्ति पार्टी करती आई है कि बिहार में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की आवश्यकता है. अब प्रधानमंत्री जी के हस्तक्षेप कर सुझाव देने के बाद आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि बिहार सरकार टेस्टिंग बढ़ाएगी ताकि बिहार को कोरोना से सुरक्षित किया जा सके."


चिराग पासवान के इस ट्वीट के बाद काफी बवाल मचा था. जेडीयू नेताओं चीराग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और उन्हें जमकर फटकार लगाई थी. दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर 10 राज्यों के मुख्यममंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बिहार समेत कुछ राज्यों में कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने की बात कही थी.


पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था कि, " जिन राज्यों में टेस्टिंग रेट कम है और जहां पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है, वहां टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत सामने आई है. खासतौर पर बिहार, गुजरात, यूपी, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना, यहाँ टेस्टिंग बढ़ाने पर खास बल देने की बात इस समीक्षा में निकली है."