(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: 'वो जितनी गाली देंगे, हम उतना मजबूत होंगे', तेजस्वी का BJP पर हमला, लालू ने बताया क्यों बौखलाई है भाजपा
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा कि चर्चा अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही थी और बोलने क्या लगे? मणिपुर जलता है तो भारत जलता है, लेकिन पूरे मामले पर प्रधानमंत्री मौन हैं.
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने लोकसभा के अंदर लालू परिवार पर बयान सामने आने के बाद मंगलवार (8 अगस्त) को मीडिया को बयान देते हुए पलटवार किया. तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि सदन के अंदर क्या हो रहा है? पता नहीं क्या बोलते रहते हैं. सच से कोई लेना-देना नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि चर्चा अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही थी और बोलने क्या लगे?
तेजस्वी बोले- मणिपुर हिंसा मामले पर पीएम मोदी मौन
मणिपुर हिंसा को लेकर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को घेरा. कहा कि मणिपुर जलता है तो भारत जलता है, लेकिन पूरे मामले पर प्रधानमंत्री मौन हैं. वहां कैसी घटना हो रही है? यह सब कौन कर रहा है? मणिपुर पर चर्चा करने की जगह वह संख्या बता रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर के मामले पर सामने आना चाहिए.
'कोई फर्क नहीं पड़ता है'
तेजस्वी यादव ने कहा कि अब इन चीजों को लेकर हमारे परिवार को गाली देता है तो क्या कहिएगा. वे हमारे परिवार को जितना गाली देंगे, उतना हम मजबूत हो रहें है. कोई फर्क नहीं पड़ता है. तेजस्वी यादव ने इंडिया के नाम को घमंडिया नाम देने पर कहा है कि देख लीजिए, क्या उनका संस्कार है.
लालू यादव ने ट्वीट कर क्या कहा?
इधर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी इस पूरे मामले पर ट्वीट किया. उन्होंने बीजेपी पर पलटवार किया. लालू ने ट्वीट करते हुए बताया कि क्यों बीजेपी बौखलाई है. लिखा- "संस्कार विहीन, मर्यादाहीन भड़काऊ जनता पार्टी के नेता और मंत्री संसद में गुंडे-मवालियों की तरह सड़क छाप भाषा और गाली-गलौज पर उतर चुके हैं. 2024 की स्पष्ट हार को देखकर ये लोकतांत्रिक मर्यादाएं, परंपराएं, संस्कृति और स्वस्थ संवाद को छोड़, डर से बुरी तरह बौखला गए हैं."
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 2024-25 को लेकर तेज प्रताप यादव की बड़ी भविष्यवाणी, BJP को लेकर लालू के लाल ने क्या कहा?