Watch: 'Orange के रंग से तो वो नहीं चिढ़ेंगे?', तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी का बीजेपी पर निशाना
Bihar Politics: हेलिकॉप्टर में मछली खाते हुए वीडियो पोस्ट करने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अब संतरा के साथ वीडियो शेयर किया है. उनके साथ मुकेश सहनी भी दिख रहे हैं.
![Watch: 'Orange के रंग से तो वो नहीं चिढ़ेंगे?', तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी का बीजेपी पर निशाना Tejashwi Yadav and Mukesh Sahani targeted BJP on Showing Orange Watch: 'Orange के रंग से तो वो नहीं चिढ़ेंगे?', तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी का बीजेपी पर निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/11/fbda64e3a6d1a18c19793bfdb7edf72c1712804598179169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Orange Politics Tejashwi Yadav Mukesh Sahani: तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने एक बार फिर बीजेपी पर नए तरीके से हमला किया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार (10 अप्रैल) की रात अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो संतरा (ऑरेंज) खा रहे है. उनके साथ महागठबंधन के सहयोगी दल वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी भी हैं. वह भी संतरा खा रहे हैं. इसी संतरे के रंग सहारे दोनों नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हैलो फ्रेंड्स, आज हेलिकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई. Orange के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे?" हेलिकॉप्टर में मछली खाते हुए वीडियो पोस्ट करने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अब संतरा के साथ वीडियो शेयर किया है. मछली खाने वाले वीडियो को नवरात्र से जोड़कर जमकर राजनीति भी हुई. हालांकि तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने पोस्ट में आठ तारीख लिख दिया था. इसे कुछ लोग समझ नहीं पाए. वह आईक्यू टेस्ट ले रहे थे.
हैलो फ्रैंड्स,
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2024
आज हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई।
Orange के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे? #TejashwiYadav #Trending #Viral pic.twitter.com/FlhuyMhM6f
मुकेश सहनी ने क्या कहा?
तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. कहा, "आज ऑरेंज है, संतरा खा रहे हैं. आज भी हमें लगता है कि बीजेपी वालों के पेट में तकलीफ होगा कि हम ऑरेंज क्यों खा रहे हैं. इसको भी वो धर्म से जोड़ देंगे. अब बताइए कि हम लोग न खाएं न पीएं? वो लोग चाहते हैं कि गरीब, पिछड़ा का बेटा हमेशा नमक-रोटी खाए."
मुकेश सहनी ने कहा, "एक तो समय नहीं मिलता है, दिन-रात प्रचार करते हैं. वापसी के समय में कुछ खा-पी लेते हैं कि शरीर में शक्ति रहे. ऐसे लोगों से हमें लड़ना है. बड़ी शक्ति से लड़ना है. हमें तो लगता है कि ये लोग ऑरेंज के लिए भी कहेंगे कि ये हमारा भगवा रंग है. अरे तो भैया तुम्हारा ही नहीं हमारा भी है, लेकिन खाने की चीज है तो खाएंगे ही न? तो भैया ज्यादा मिर्ची न लगे खाने पीने की चीज है, हम लोग खाएंगे. आप लोग ज्यादा तकलीफ मत कीजिए."
यह भी पढ़ें- बिहार में BJP की बुलेट स्टाइल रैली! अमित शाह के बाद अब आ रहे राजनाथ सिंह और CM योगी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)