पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपनी पत्नी रेचल उर्फ राजश्री यादव (Rachel Rajshree Yadav) के साथ शनिवार की शाम एक शादी समारोह में शामिल हुए. इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे उनके समर्थक खूब पसंद कर रहें हैं. ऐसे ही एक यूजर ने उनकी तस्वीर के नीचे कमेंट करके लिखा है कि भाभी के साथ जब आप पार्टी अटेंड करते हैं तो माहौल बदल जाता है.


बता दें कि तेजस्वी यादव शनिवार को पूरे परिवार के साथ आरजेडी के विधान पार्षद सुनील सिंह के बेटे की सगाई में शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी रेचल भी मौजूद थी. इस शादी समारोह में तेजस्वी के अलावे उनके पिता व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती भी शामिल हुई. सुनील सिंह के  बेटे के सगाई पर पूरा लालू परिवार शामिल हुआ. सुनील सिंह, लालू परिवार के सबसे खास लोगों में शामिल हैं. राबड़ी देवी उन्‍हें अपना भाई मानती हैं और कई बार उनकी राखी बांधने की तस्‍वीरें सामने आई हैं.


ये भी पढ़ें- Lalu Yadav’s Birthday: लालू ने 75वें जन्मदिन पर काटा 75 किलो का लड्डू, दाहिने साइड बैठे दिखे तेजस्वी तो बाएं में तेज प्रताप


'बिहार की सबसे खूबसूरत सियासी जोड़ी'


वहीं, सुनील सिंह के बेटे की सगाई की कुछ तस्वीरे तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिस पर उनके चाहने वाले लगातार कमेंट कर रहे हैं. कुछ तेजस्वी और रेचल की जोड़ी को बेहतरी कपल बता रहे हैं तो कोई इसे बिहार की सबसे खूबसूरत सियासी जोड़ी बता रहा है. गुलशन कुमार नामक एक यूजर ने लिखा है, "जल्द से जल्द खुशखबरी चाहिए हम सब को आप दोनों से." वहीं, सोना पासवान नामक एक अन्य यूजर ने लिखा है, "माहौल बदल जाता है जब आप और भाभी साथ पार्टी अटेंड करते हैं."


ये भी पढ़ें- Bihar News: कभी सुर्खियों में था चरवाहा विद्यालय, अब तेज प्रताप ने पिता के जन्मदिन पर दिया 'लालू पाठशाला' का तोहफा