Tejashwi Yadav Announced for 200 Unit Free Electricity: विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. बुधवार (11 सितंबर) को तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जहां भी हम लोग जा रहे हैं लोगों से यह सुनने को मिल रहा है कि वो महंगे बिजली के बिल से बहुत परेशान हैं. खास तौर पर जो प्रीपेड मीटर है उससे काफी लोग आहत हैं. अगर हम लोगों की सरकार बनेगी तो 200 यूनिट फ्री बिजली बिहार के लोगों को हम लोग उपलब्ध कराएंगे. 


तेजस्वी बोले- बिहार में मिल रही सबसे महंगी बिजली


तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी हमने ये बात कही थी. जब मौका मिलेगा तो हम लोग इस चीज को लागू करेंगे. पूरे देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में मिलती है. हम लोग नया बिहार बनाना चाहते हैं. नई सोच के साथ बिहार के लोगों को आगे ले जाना चाहते हैं. लोग जो हैं काफी शिकायतें लेकर हम लोगों के पास आते हैं, जिनका बिल सही नहीं आ रहा है.


तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी नेता ने कसा तंज


बिहार विधानसभा का चुनाव 2025 में होना है. अभी कई महीनों का वक्त है लेकिन तेजस्वी यादव के 200 यूनिट फ्री बिजली वाले बयान पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि तेजस्वी इस बात को जानते हैं कि उनकी सरकार कभी नहीं आने वाली है. इसलिए तेजस्वी जो भी मन में आ रहा है घोषणा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में आरजेडी के संरक्षण में अपराधियों की सरकार कभी नहीं आएगी. 


कुंतल कृष्ण ने कहा कि तेजस्वी बिजली की बात कर रहे हैं तो उनको मैं कहना चाहता हूं कि एनडीए की डबल इंजन की सरकार ने 200 यूनिट से ज्यादा मुफ्त बिजली का इंतजाम कर दिया है. पीएम सूर्य घर योजना के तहत न आप सिर्फ 200 यूनिट बिजली मुफ्त पाएंगे बल्कि ज्यादा बिजली होने पर आप इसे बाजार में बेच सकेंगे. मुफ्त बिजली के साथ-साथ बिजली से कमाई. यह है एनडीए की सरकार. तेजस्वी की तरह झूठे वादों की जरूरत हम लोगों को नहीं है. हमारी सरकार बिना कहे वह काम कर देती है जिसकी जनता की जरूरत रहती है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: नालंदा में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, JDU नेता समेत 14 गिरफ्तार, क्या है पूरा माजरा? जानें