Tejashwi Yadav News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज शुक्रवार (27 सितंबर) को फेसबुक लाइव आकर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि एक अक्टूबर से राष्ट्रीय जनता दल स्मार्ट मीटर के बढ़ते बिल से जो बिहार के लोग परेशान हैं, उसके खिलाफ आंदोलन करने जा रही है. लगातार बिहार के लोग बढ़ते बिजली के बिल से परेशान हैं, इसलिए पार्टी ने निर्णय लिया है कि हर प्रखंड में हमलोग आंदोलन करेंगे. 


तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना


तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग काफी परेशान हैं, यह बिहार के हर एक घर का मामला है. बिहार में सबसे महंगी बिजली मिलती है. आप लोगों को बताना है कि लगभग 2 करोड़ उपभोक्ता है 2 करोड़ कंज्यूमर हैं और जो स्मार्ट मीटर लगा है, वह 50 लाख कंज्यूमर तक लगा है. डेढ़ करोड़ और मात्र 50 लाख लोग तक ही पहुंचा है. लोग परेशान हैं, बिजली बिल तेज भाग रहा है. ये स्मार्ट मीटर नहीं ये चीटर मीटर है. ये चीट कर रहा है और सरकार के लोग चुप चाप तमाशा देख रहे हैं.


नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों की परेशानी को दूर करने के बजाय, वो मखौल उड़ा रहे हैं. बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन और सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन इसमें है कि आप इलेक्ट्रॉनिक मीटर भी लगा सकते हैं और स्मार्ट मीटर भी लगा सकते है, कोई कंपल्शन नहीं है और प्रदेशों में इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगे हुए हैं. ये स्मार्ट मीटर नहीं ये स्मार्ट चीटर है. जब कंज्यूमर खुश नहीं है, सरकार कह रही है सही बिजली बिल जा रहा है और कंज्यूमर कह रहे है कि बिजली बिल से कंज्यूमर असंतुष्ट है. बिजली अगर खत्म भी होती है तो अलर्ट मेसेज नहीं आता है.


तेजस्वी ने लोगों से कहा आपका समर्थन जरूरी


तेजस्वी यादव ने कहा कि विभाग के मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर के कहा कि जल्द ही 2 करोड़ लगवाएंगे. खैर जब 50 लाख को संतुष्ट नहीं कर पा रहे हैं तो 2 करोड़ को कैसे करेगें? लोगों की शिकायत को क्यों नहीं सुनी जा रही है? इंफ्रास्ट्रक्चर जो है वो रद्दी हो चुका है, इलेक्ट्रिसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर 2G है. सकरार के लोग बताएं कि 20 साल में तीन बार मीटर क्यों बदला गया.  थर्ड पार्टी कमिटी बननी चाहिए. आरजेडी आप लोगों की समस्या उठा रही है, आपका समर्थन जरूरी है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: दुख की घड़ी में पप्पू यादव से गले मिले आनंद मोहन, पिता का जिक्र हुआ तो याद आई 90 के दशक की राजनीति