पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र की कार्रवाही जारी है. सदन के अंदर भले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता जनता के मुद्दों पर वाद-विवाद करते नजर आते हैं. लेकिन, सदन के बाहर उनका संबंध सामान्य है. इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को बिहार विधानसभा में देखने को मिला जब सूबे के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बिहार सरकार में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन आमने-सामने आ गए.


तेजस्वी यादव ने कही ये बात


दरसअल, सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद सभी नेता अपने-अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष और शाहनवाज आमने-सामने आ गये, ऐसे में तेजस्वी ने मजाकिया अंदाज में मंत्री जी से कहा, " कम से कम दावत तो देते." इस पर शाहनवाज ने जब ये कहा कि मौका ही नहीं मिला, कहां देता, तो तेजस्वी ने कहा, " कहीं भी दे देते. अब तो भागलपुर आ गए हैं, वहीं, बुला लेते. "


जो कहा है वो करके दिखाए शाहनवाज हुसैन


इधर, इन दोनों की बातचीत सुन मीडियाकर्मी और अन्य नेता मौके पर पहुंच गए. मीडिया ने तेजस्वी से सवाल किया कि क्या उन्होंने शाहनवाज को मंत्री बनने की बधाई दी? तब उन्होंने कहा कि हां बधाई भी दी साथ ही ये भी कहा कि आपके मुंह में घी-शक्कर. अपने जो कहा है बस उसे कर दिखाइए. इतना कहने के बाद तेजस्वी अपनी कार में बैठे और रवाना हो गए.


बता दें कि तेजस्वी चुनाव के ही समय से बिहार में नए उद्योग शुरू करने को लेकर सरकार पर हमला बोल रहे हैं. उनकी मांग है कि बिहार में नए उद्योग लगाए जाएं, जिससे कि युवाओं को रोजगार मिल सके. इधर, बिहार सरकार में उद्योग विभाग का जिम्मा संभाल रहे शाहनवाज हुसैन ने मंत्री बनने के बाद ये दावा किया है कि बिहार उद्योग के मामले में जल्द आत्मनिर्भर बनेगा.


यह भी पढ़ें -


पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे जीतन राम मांझी, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

बिहार में बढ़ते अपराध पर शाहनवाज हुसैन बोले- अपराधियों के खिलाफ हर हाल में होगी कार्रवाई