बिहारः 64वीं BPSC के कट ऑफ मार्क्स पर सियासत शुरू, तेजस्वी यादव ने यह बात कह नीतीश कुमार को घेरा
64वीं बीपीएससी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट छह जून को जारी कर दिया है. परीक्षा के फाइनल रिजल्ट आने के बाद राज्य को 1454 अधिकारी मिले हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि इस परीक्षा में आरक्षित और अनारक्षित वर्ग के कट ऑफ मार्क्स को बराबर कर दिया गया है.
पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं बीपीएससी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट छह जून को जारी कर दिया है. परीक्षा के फाइनल रिजल्ट आने के बाद राज्य को 1454 अधिकारी मिले हैं. इधर, मंगलवार को 64वीं रिजल्ट को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कट ऑफ मार्क्स को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है.
मंगलवार को ट्वीट कर तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि इस परीक्षा में आरक्षित और अनारक्षित वर्ग के कट ऑफ मार्क्स को बराबर कर दिया गया है. तेजस्वी ने कहा “नीतीश जी ने 15 वर्षों में अपनी जाति की प्रति व्यक्ति आय बिहार में सबसे अधिक कराने के बाद बाकी पिछड़ी जातियों को लात मार दिया है.”
नागपुरी संतरों के रंग में रंगे कथित OBC मुख्यमंत्री नीतीश जी ने BPSC के परिणाम में आरक्षित और अनारक्षित वर्ग का कट ऑफ मार्क्स बराबर करा दिया है क्योंकि नीतीश जी ने 15 वर्षों में अपनी जाति की प्रति व्यक्ति आय बिहार में सबसे अधिक कराने के बाद बाकी पिछड़ी जातियों को लात मार दिया है। pic.twitter.com/nEXUFB0Lpv
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 8, 2021
चार लाख 71 हजार के करीब किया गया था आवेदन
बता दें कि 64वीं बीपीएससी में 1,465 पदों के लिए चार लाख 71 हजार के करीब उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. रविवार को रिजल्ट प्रकाशित किया गया था. राज्य सरकार के 24 विभागों की विभिन्न सेवाओं/संवर्गों के लिए कुल 1465 पदों के लिए 4,71,581 आवेदन प्राप्त हुए थे. आयोग द्वारा दिसंबर 2018 में आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा में करीब 3 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस परीक्षा में 19 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए थे. वहीं बीपीएससी 64वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 18,534 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और 15 हजार 800 के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
टॉप टेन में शामिल होने वालों की सूची
- ओम प्रकाश गुप्ता
- विद्यासागर
- अनुराग आनंद
- विशाल
- शशांक बरनवाल
- अजीत कुमार
- आलोक कुमार
- निखिल कुमार
- राघवेंद्र मणि त्रिपाठी
- दीपक कुमार
यह भी पढ़ें-
बिहारः लाखों रुपये के साथ पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष का भाई गिरफ्तार, थानेदार हुआ फरार
बिहारः चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने गई पुलिस पर फायरिंग, हथियार समेत लाखों के सामान के साथ 6 गिरफ्तार