Bihar Politics: बिहार पॉलिटिक्स में लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार हमेशा सुर्खियों में रहता है. बिहार की दो विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उप चुनाव होने वाले हैं. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव इस बार खुद मैदान में उतर आए हैं और प्रचार कर रहे हैं. उनके अलावा उनके बेटे तेजस्वी यादव भी जमकर प्रचार कर रहे हैं. आज आपको बताते हैं कि लालू प्रसाद यादव के सबसे छोटे युवराज तेजस्वी यादव की संपत्ति कितनी है.
संपत्ति को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले लालू प्रसाद यादव के परिवार के इस छोटे युवराज के पास अपने बड़े भाई पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप से भी अधिक संपत्ति है. तेज प्रताप कुल चल और अचल संपत्ति मिलाकर 2.82 करोड़ के मालिक हैं.
2015 से 2020 के बीच दोगुनी हुई संपत्ति
2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने अपने नामांकन के दौरान हलफनामे में बताया था कि उनके पास 2015 में दो करोड़ 32 लाख 56 हजार 322 रुपए की चल अचल संपत्ति थी. वहीं 2020 में उनकी संपत्ति दोगुनी से अधिक हो गई. हलफनामे के अनुसार उनके पास 5 करोड़ 88 लाख 90 हजार 61 रुपए की चल अचल संपत्ति थी.
इतनी संपत्ति के मालिक हैं तेजस्वी –
तेजस्वी चार करोड़ 73 लाख 20 हजार 61 रुपए के चल और एक करोड़ 15 लाख 70 हजार रुपए की अचल संपत्ति के मालिक हैं. इनके पास 4 लाख 25 हजार रुपए मूल्य के 100 ग्राम सोने के आभूषण हैं और 21 लाख 77 हजार 938 रुपए की प्लांट और मशीनरी है. तेजस्वी यादव पर लोन के नाम पर चार करोड़ 50 हजार रुपए बकाया भी हैं.
नौंवी पास हैं तेजस्वी –
तेजस्वी यादव की पढ़ाई की बात करें तो वे नौंवी पास हैं. उन्होंने दिल्ली के आर के पुरम के डीपीएस स्कूल से क्लास 9 तक पढ़ाई की है. यही नहीं उन पर हाजीपुर और नई दिल्ली में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. क्रिकेट में कैरियर बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.
यह भी पढ़ें:
Aryan Khan Drugs Case: लखनऊ पुलिस के सामने सरेंडर करेगा किरण गोसावी? जानिए क्या बोले पुलिस कमिश्नर
Arvind Kejriwal In Ayodhya: सीएम केजरीवाल ने किए हनुमानगढ़ी के दर्शन, किया ये बड़ा एलान