Tejashwi Yadav: CM नीतीश से अलग होने पर नालंदा में तेजस्वी का छलका दर्द, कहा- हम तो उनको गार्जियन समझते हैं
Tejashwi Yadav Statement: जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. वहीं, नालंदा में उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बुजुर्ग हैं.
नालंदा: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) के दौरान शनिवार की शाम जिले के एकंगरसराय हाई स्कूल के मैदान में पहुंचे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बुजुर्ग हैं और हमारे अभिवाक भी हैं इसलिए उनका सम्मान करते हैं और हम तो उनको गार्जियन के रूप में समझते हैं, लेकिन अचानक बिना बताए बीजेपी में चले गए इसका कोई कारण नहीं है.
'अब चाचा का झंडा भतीजा उठा लिया है'
तेजस्वी यादव ने यह भी बताया कि हम दो-दो मुख्यमंत्री के बेटा हैं और नीतीश कुमार के भतीजा हैं. हम भी दो बार उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं और दो बार नेता प्रतिपक्ष भी इसलिए अपने लिए कुछ नहीं चाहिए. एक बात जरूर है कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं चलने वाला है. जब नीतीश कुमार साथ थे तो उन्होंने कहा था कि 2024 में बीजेपी को हराएंगे, लेकिन अब चाचा का झंडा भतीजा उठा लिया है. हमारे चाचा जी बीजेपी के लोगो से हाइजैक हो गए हैं, लेकिन लालू जी बीजेपी के आगे नही झुकेंगे.
तेजस्वी की यात्रा में दिख रहे हैं भोजपुरी कलाकार
बता दें कि नीतीश कुमार से अलग होने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार के अलग अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरे का नाम जन विश्वास यात्रा रखा गया है. वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान नालंदा में मंच पर दिखे भोजपुरिया कलाकार जो अपने सुर से माहौल बना दिए. कलाकार के द्वारा तेजस्वी यादव और लालू यादव को लेकर एक से बढ़कर एक गाना गया. सबसे बड़ी बात यह है कि तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यक्रम में भीड़ को जुटाने के लिए एक से बढ़कर एक भोजपुरिया कलाकार का सहारा ले रहे है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: रैली को लेकर RJD के बड़बोले दावे? सुशील मोदी ने लालू की पार्टी से कहा- 'अगर हिम्मत है तो...'