Tejashwi Yadav Reaction on Lalan Singh: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह (Lalan Singh) के उस बयान पर करारा हमला बोला है जिसमें उन्होंने यह कहा है कि अल्पसंख्यक नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को वोट नहीं देते हैं. सोमवार (25 नवंबर) को पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि छोड़िए ललन सिंह की बात, हम लोगों के साथ थे तो प्रधानमंत्री (PM Modi) और अमित शाह (Amit Shah) को क्या-क्या बोलते थे. इधर हैं तो इधर की बात करेंगे, उधर हैं तो इधर की बात करेंगे. उनकी अपनी कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है.


पुलिस को क्रिमिनल बना दिया गया: बोले तेजस्वी


वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम देख लीजिए उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है. आज खुलेआम पुलिस को क्रिमिनल बना दिया गया है. पुलिस का दुरुपयोग हो रहा है. कोई देखने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है कानून-व्यवस्था संभालना, लेकिन जिस तरीके से पुलिस का दुरुपयोग किया जा रहा है पुलिस को क्रिमिनल बना दिया गया है. यह सबके सामने है.


'...तो हम लोग चुपचाप बैठने वाले नहीं हैं'


आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग चाहते हैं कि पूरे देश में दंगा हो, लेकिन अगर बिहार में लोगों ने यह कोशिश की तो हम लोग चुपचाप बैठने वाले नहीं हैं. वक्फ बोर्ड को लेकर पटना में कल जो जमीयत उलेमा-ए-हिंद की बैठक हुई उसमें यह कहे जाने पर कि नीतीश कुमार को इस मामले पर अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आप (मीडिया) पहले इस पर नीतीश कुमार का स्टैंड लीजिए उसके बाद हमसे बात कीजिए.


यह भी पढ़ें- अरशद मदनी के बयान के बाद अख्तरुल ईमान का बड़ा बयान, CM नीतीश कुमार को लेकर ये क्या बोल गए?