Bihar Politics: विजय सिंह मामले पर तेजस्वी यादव ने BJP को किसान आंदोलन की घटना की दिलाई याद, PM का लिया नाम
Tejashwi Yadav Statement: मानसून सत्र के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बीजेपी के निशाने पर रहे. वहीं, शुक्रवार को उन्होंने कई मद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत की.
पटना: बीजेपी नेता विजय सिंह (Vijay Singh) की मौत पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) के द्वारा नकारात्मक राजनीति की जा रही है. बीजेपी नकारात्मक राजनीति कर रही है. रयूमर फैलाने में बीजेपी माहिर है. इस तरह का इल्जाम लगाए जाए तो किसान आंदोलन में हुई कई मौत के लिए प्रधानमंत्री पर भी आरोप लगाए जाएंगे. किसानों की मौत कैसे हुई? मणिपुर की घटना (Manipur Violence) पर बीजेपी के लोगों पर आरोप लगना चाहिए. इस तरह की राजनीति देश और बिहार राज्य के लिए ठीक नहीं है.
बीजेपी पर तेजस्वी का हमला
तेजस्वी यादव ने कहा कि किसान आंदोलन में कितने लोग मारे गए थे. इस पर तो विपक्ष ने इस तरह का आरोप नहीं लगाया था. आरोप लगाना बहुत आसान होता है, लेकिन उसको साबित करने में जमाना गुजर जाता है. चार दिन में इससे क्या मिल गया? कमियां होती तो बीजेपी के लोग सदन में गिनाते, उसका जवाब दिया जाता. यह सकारात्मक राजनीति होती. बिहार के लोग देखते कि सदन चल रहा है, लेकिन बीजेपी के लोग यह होने नहीं दिए.
बिहार पुलिस ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है- तेजस्वी यादव
वहीं, बीजेपी के प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि लाल मिर्च के पाउडर का छिड़काव किया गया. यह सभी ने देखा है. विजय सिंह की मौत मामले को लेकर बिहार पुलिस ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है. विजय सिंह के साथ जो व्यक्ति आए थे, उन्होंने सबकुछ स्पष्ट कर दिया है. इसमें अब कुछ कहने लायक नहीं रह गया है. बता दें कि बिहार में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय सिंह की बृहस्पतिवार को नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ 'विधानसभा मार्च' में हिस्सा लेने के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आरोप लगाया कि बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज उनकी मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor News: लाठीचार्ज पर बोले PK- 'आदमी कल जाति के नाम पर फिर उसी को वोट देगा जिसने उसे लाठी मारी है'