Tejashwi Yadav: चर्चित रूपेश हत्याकांड मामले को लेकर सियासत गरमाई, तेजस्वी यादव का आया रिएक्शन
Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार एनडीए सरकार पर हमलावर हैं. वहीं, अपराध के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को नीतीश सरकार पर हमला बोला.
Tejashwi Yadav: बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि अपराध बिहार में नहीं थम रहा है. चर्चित रूपेश हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा कि अब यह हाल हो गया है कि आरोपी कोर्ट से बरी हो गए. हम शुरू से ही कह रहे हैं कि बिहार पुलिस का भय अपराधियों के मन से हट गया है. सीएम नीतीश कुमार के राज्य में अपराधियों को पूरा संरक्षण मिल रहा है. नीतीश कुमार का इकबाल पूरे तरीके से खत्म हो चुका है. मौजूदा सरकार इकबाल अपराधियों को संरक्षण देने का प्रयास करती है.
लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीट पर क्या बोले तेजस्वी यादव
लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव समेत 11 पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई है. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. यह बीजेपी का रूटीन वर्क है. हम लोग का पक्ष बहुत ही मजबूत है और यह जग जाहिर है कि जांच एजेंसियां किन पर काम करती हैं? किनके इशारे पर काम करती हैं. बता दें कि बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पहला सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया है जिसमें 11 आरोपियों के नाम शामिल किए गए हैं.
आभार यात्रा के सवाल पर दिया जवाब
वहीं, आरजेडी की आभार यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अभी पार्टी के लोगों से चर्चा हो रही है. 15 अगस्त के बाद हम यात्रा पर निकलेंगे. यात्रा का रुट और डेट अभी फाइनल नहीं हुआ है. पार्टी के साथ अंतिम रूपरेखा तैयार करके आप लोगों को बता दिया जाएगा कि यात्रा कब से शुरू होगी और कितने दिन तक चलेगी.
ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Elections: मीसा भारती और विवेक ठाकुर की सीट पर होगा राज्यसभा इलेक्शन, चुनाव आयोग ने किया ऐलान