Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों काफी आक्रामक हैं. लगातार बीजेपी पर हमलावर है. वहीं, बुधवार को राजधानी पटना में कई मुद्दों को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इस बार चुनावी मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी और युवाओं को सशक्त बनाना है. बिहार ने पिछले चुनाव में इनको गुजरात से भी अधिक सांसद दिया, यहां 40 में से 39 सांसद इन्हें मिले, लेकिन इसके बाद बिहार को ठेंगा मिला और गुजरात को सब कुछ मिला. इसलिए बिहार की जनता इस बार उनको सबक सिखाएगी.


चिराग पासवान के बयान पर तेजस्वी का पलटवार


वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के बयान पर तेजस्वी यादव ने चुनौती देते हुए कहा कि पांच लाख लोगों को नौकरी दी है, एक भी युवा बता दें जिनसे जमीन ली गई हो. चिराग पासवान ने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि राजद जमीन लिखवा कर नौकरी देती है.


हमारे घर में हैं राम- तेजस्वी यादव


वहीं, मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि ये चुनाव राम विरोधी और राम भक्तों के बीच है. उनके इस बयान पर पूछे जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस देश में कौन राम भक्त नहीं है? हम लोग तो दूरदर्शन के समय से ही रामायण देखते आ रहे हैं. हमारे घर में राम हैं. हमारे घर में मंदिर है, लेकिन रामराज्य के लिए बेहतर है बेरोजगारी को दूर करना. महंगाई को दूर करना, गरीबी को दूर करना. राम का नाम लेने से काम नहीं चलेगा, राम के आदर्शों पर चलने से काम होगा.


इससे पहले मंगलवार को योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार में चुनाव प्रचार के लिए नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन को भी बुला लें. योगी और किम जोंग उन दोनों को साथ खड़ा कर दिया जाए. दोनों एक ही टाइप के नेता हैं.


ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: 'केवल ब्यूरोक्रेसी...', भीषण गर्मी में स्कूल खोलने पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को लेकर क्या कहा?