पटना: बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर हर पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीते शुक्रवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपनी पार्टी के प्रत्याशी मोहन गुप्ता के प्रचार और रोड शो में पहुंचे थे. वहीं बीजेपी की ओर से सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भी पहुंचे थे. इस दौरान दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर जमकर प्रहार किया. तेजस्वी यादव ने एक तरफ आरोप लगाया कि बीजेपी वालों ने काम ही नहीं किया है. वहीं तेजस्वी की मामी इंदिरा यादव (BSP Indira Yadav) का भी बयान आया है.
गोपालगंज पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव है और लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है. कोई किसी को बांध नहीं सकता है. यहां बीजेपी का बी टीम है. सब लोग लड़ेगा, करेगा लेकिन क्या करेगा अकेले रहकर? जीतेगा नहीं लेकिन कोशिश होगी कि वोट काटकर बीजेपी को जिता दें. तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए मामी इंदिरा यादव पर निशाना साधा. इंदिरा यादव बीएसपी से लड़ रही हैं.
मामी ने कहा- दीदी जीजा से आशीर्वाद लेंगी
इधर, तेजस्वी यादव की मामी इंदिरा देवी ने बयान दिया कि अभी कुछ नहीं कहेंगी. दीदी और जीजा बड़े हैं उनसे वो आशीर्वाद लेंगी. एक सवाल पर कि क्या तेजस्वी पर मामी का आशीर्वाद होगा. इस पर इंदिरा यादव ने कहा कि वो तो खुद अभी चुनाव मैदान में हैं.
ललन सिंह का भी जोरदार हमला
इधर, शुक्रवार को आरजेडी के प्रत्याशी के प्रचार में तेजस्वी यादव के साथ जेडीयू सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी पहुंचे थे. दोनों ने एक साथ गोपालगंज में मंच साझा किया. इस दौरान ललन सिंह ने भी जमकर हमला बोला. ललन सिंह ने कहा कि यह उपचुनाव तय देश का भविष्य करेगा. कहा कि गोपालगंज का चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है.
मनोज तिवारी ने दिया ये बयान
बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार में गोपालगंज पहुंचे भोजपुरी स्टार और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि गोपालगंज में कोई मुकाबला ही नहीं है. उन्होंने कहा कि जब उनका रोड शो था और तेजस्वी का भी रोड शो तो तेजस्वी को अपना कार्यक्रम कैंसिल करना पड़ गया. रोड शो में अपार भीड़ थी. गोपालगंज में बीजेपी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है. तेजस्वी यादव जनता का मूड भांप भाग गए.
यह भी पढ़ें- Chhath 2022: आज छठ का दूसरा दिन, खरना पर कई साल बाद बन रहा शुभ योग, नक्षत्र समेत सारी जानकारी देखें