पटना: 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर पार्टियां तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई हैं. रविवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को 2024 चुनाव को लेकर सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि वे (बीजेपी) आएंगे मीठी-मीठी बात करेंगे. वे कुछ लोग तेज और होशियार हैं. रंग और रूप तुंरत बदल लेते हैं. आपके बीच आकर मीठी-मीठी बात कर वोट लेंगे और गायब हो जाएंगे. इसके बाद आपके ही खिलाफ काम करेंगे. बहुरुपिया सामने आ जाए तो सावधान रहने की जरूरत है. लोगों का साथ मिलेगा तो बीजेपी को दो से तीन सीटों से ज्यादा नहीं बढ़ने देंगे. 


आज बीजेपी के लोग परेशान हैं- तेजस्वी यादव


तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी वाले लोग देश में कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. विपक्ष पर छापे करवाते थे. साथ ही विधायक को खरीदते थे लेकिन बिहार में बीजेपी वाले फेल हो गए. इसके बाद आज बीजेपी के लोग परेशान हैं. कुछ भी बयानबाजी कर रहे हैं. बिहार में महागठबंधन की सरकार है. गरीबों की सरकार है तो बीजेपी इसको जंगलराज कहती है लेकिन अब बीजेपी की बातों को कोई मानने वाला नहीं है.


'बिहार तय करेगा कि देश में किसका राज होगा'


आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि महागठबंधन में सात दल एक साथ है और बीजेपी अकेली हो गई. 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार तय करेगा कि देश में किसका राज होगा इसलिए हमलोग सभी एकजुट हुए हैं. संविधान बचाने के लिए हमलोग एक साथ हुए हैं. लोगों के लिए लगातार महागठबंधन सरकार काम कर रही है. बिहार में जल्द बंपर वैकेंसी भी आने वाली है. इसकी तैयारी चल रही है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'विलेन' बनी कांग्रेस तो नीतीश की निकल जाएगी 'हीरोगिरी', 'मिशन 2024' में लगने वाली है सेंध?